18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के िखलाफ िछड़ी है जंग, जीतेंगे हम

अिभयान . गया- इस्लामपुर पथ पर जिले के सीमा तक बनायी गयी मानव शृंखला मखदुमपुर : शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिया. लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात पर लगाया जा सकता है कि लोगों की भीड़ के कारण मखदुमपुर […]

अिभयान . गया- इस्लामपुर पथ पर जिले के सीमा तक बनायी गयी मानव शृंखला

मखदुमपुर : शराबबंदी के समर्थन में शनिवार को मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिया. लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात पर लगाया जा सकता है कि लोगों की भीड़ के कारण मखदुमपुर बाजार में दो लाइन बनायी गयी. मखदुमपुर बाजार में प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं टेहटा बाजार में मध्य विद्यालय टेहटा, विवेका नंद विद्यालय के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. मानव शृंखला में कई गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया. मखदुमपुर बाजार में स्थानीय विधायक सूबेदार दास,
प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी, जिला पार्षद संगीता देवी, चुन्नू शर्मा, अजय सिंह यादव मुखिया, विजय कुमार वत्स समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए. मानव शृंखला में खड़े लोगों को पानी पिलाने में सामाजिक कार्यकर्ता तत्पर दिखे. एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अरुण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीडीपीओ मीरा कुमारी, प्रोग्राम पदाधिकारी मधुकर घूम-घूमकर मानव शृंखला की निगरानी कर रहे थे. मखदुमपुर बाजार में मानव शृंखला में शामिल सोलहंडा गांव का एक स्कूली बच्चा चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया.
हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मानव शृंखला को सफल ढंग से आयोजन किया गया. बीडीओ मो एजाज आलम, सीओ शुभेंद्र कुमार झा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, प्रखंड समन्वय अमरजीत प्रसाद घूम-घूम कर मानव शृंखला का निरीक्षण कर रहे थे. हुलासगंज बाजार में मानव शृंखला में मध्य विद्यालय गंगापुर का छात्र रोशन कुमार एवं मध्य विद्यालय सुहानी विगहा के काजल कुमारी गिर गयी. मौके पर मौजूद एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी ने उसका इलाज करवाया. मानव शृंखला सुकियामा से लेकर हुलासगंज बाजार तक एवं गया- इस्लामपुर पथ पर जिले के सीमा तक बनाया गया.
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जहानाबाद-अरवल मुख्य पथ पर सरैया से कसमां तक नौ किलोमीटर में मानव शृंखला बनाया गया. मानव शृंखला में लोगों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा उमड़ी जिसके कारण कई जगहों पर दो लाइन लगानी पड़ी. सरैया बॉर्डर पर कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ लाइन में लगे हुए थे. वहीं सब रूट पर तीन पंचायत मोरहारा, सिकंदरपुर एवं नारायणपुर पंचायत में बारह किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी गयी. सावन विगहा से घेजन व पतियावां से रूस्तमचक से होते हुए खुरही तक बनाया गया. मानव शृंखला में शामिल लोगों को पीडीएस विक्रेताओं द्वारा पानी की व्यवस्था करायी गयी. वहीं डीडीसी रामरूप प्रसाद, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ ज्ञानानंद, जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी मानव शृंखला का निरीक्षण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें