21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में जालसाजी करता एक गिरफ्तार

सफलता . 28 हजार नकद, 09 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन व ऑल्टो कार जब्त काको बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में कर रहा था जालसाजी जहानाबाद/काको : बुधवार को काको थाने की पुलिस ने एटीएम में जालसाजी कर लोगों के रुपये उड़ानेवाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार […]

सफलता . 28 हजार नकद, 09 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन व ऑल्टो कार जब्त

काको बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में कर रहा था जालसाजी
जहानाबाद/काको : बुधवार को काको थाने की पुलिस ने एटीएम में जालसाजी कर लोगों के रुपये उड़ानेवाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये जालसाज का नाम चंदन कुमार है. वह गया जिले के खिजरसराय थानांतर्गत मकसुदपुर सरैया गांव का निवासी बताया गया है. मौका पाकर उसके गिरोह के दो साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसके पास से 28 हजार रुपये नकद, 09 एटीएम कार्ड, 03 मोबाइल फोन और उसकी एक ऑल्टो कार जब्त किया है. इस संबंध में काको थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार किया है और अपने गिरोह में शामिल कई सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों को पकड़ने के लिए कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बुधवार को काको में हुई घटना के संबंध में बताया गया है कि बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में एक व्यक्ति रुपये की निकासी कर रहा था. तीन जालसाजों का गिरोह वहां पर सक्रिय था. व्यक्ति एटीएम में जब रुपये की निकासी कर रहा था और ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी ही हुई थी कि एक जालसाज भीतर जाकर उसे यह कहते हुए धक्का देकर हटा दिया कि आपका रुपया नहीं निकलेगा. लेकिन वह व्यक्ति वहीं पर डटा रहा. उसी दौरान उसके 10 हजार रुपये एटीएम मशीन से बाहर निकले. यह देख उसने हल्ला मचाया और जालसाज से उलझ गया. स्थिति को भांपते हुए बाहर खड़े उसके दोनों साथी फरार हो गये. सूचना पाकर काको थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी और जालसाज को गिरफ्तार कर थाने लायी.
पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपना अपराध
गिरफ्तार चंदन ने थाने में स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस तरह का जालसाजी का धंधा करता है. एटीएम में जाकर सीधे-साधे लोगों को टारगेट करता है. पैसा निकालने की प्रक्रिया में सहयोग करने की आड़ में उसका एटीएम कार्ड बदल देता है. झांसा देकर पासवर्ड जान लेता है. उसने यह भी कबूला है कि उसके गिरोह में कई लोग हैं, जिसका एकमात्र धंधा एटीएम में जालसाजी कर लोगों को लूटना है.
जालसाज गिरोह के सदस्य दिखावे के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. चमचमाती गाड़ी से जालसाजों का गिरोह अपने द्वारा लक्षित की गयी एटीएम के पास जाता है. उसके बाद पैसा निकालने का दिखावा करने के लिए एटीएम में प्रवेश करता है और उसी दौरान किसी सीधे साधे व्यक्ति को टारगेट कर उसके साथ घटना को अंजाम देता है. काको में भी ऑल्टो कार से आये जालसाजों ने एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने का स्वांग रचा था. इस घटना के कुछ ही दिनों पूर्व जहानाबाद शहर के निजामुदिनपुर मुहल्ला स्थित एसबीआइ की ही एटीएम में एक महिला के साथ जालसाजी करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था. उस वक्त भी तीन जालसाज यहां नयी वैगन-आर गाड़ी से आया था. महिला के द्वारा हल्ला किये जाने और लोगों के द्वारा खदेड़े जाने पर बिजली आफिस के समीप तीनों जालसाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था. जब्त वैगन-आर गाड़ी नगर थाने में रखी गयी है और मामले की जांच चल रही है. काको की घटना में भी नयी ऑल्टो कार से जालसाजों का गिरोह आया था. पकड़े गये जालसाज से गहन पूछताछ की जा रही है. जहानाबाद शहर के कई स्थानों पर पूर्व में हुई ऐसी एक दर्जन से अधिक घटनाओं के मामले का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें