जहानाबाद नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित होनेवाला मानव शृंखला कार्यक्रम का उद्देश्य हर कोने तक शराबबंदी की बात पहुंचाना है ताकि लोग जागरूक हो और सरकार की पूर्ण मद्य निषेध अभियान सफल हो. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता में कहीं.उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत बननेवाली मानव शृंखला के सफल आयोजन एवं प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए गांव और टोला स्तर तक वातावरण निर्माण के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इससे मानव शृंखला के लिए भव्य माहौल बनाने में मदद मिलेगी.
पूरे जिले में एक साथ वातावरण निर्माण का काम होने से कार्यक्रम का संदेश समाज के सभी वर्गों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. प्रशासन के स्तर से किये जा रहे आयोजनों में गांव और पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मी के अलावा जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराया जा रहा है. वातावरण को प्रभावकारी बनाने के लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में 153 किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण होगा.
इसमें 51 किमी मेन रूट तथा 102 किमी सब रूट बनाया गया है. मानव शृंखला में लगभग सवा तीन लाख मानव बल के भाग लेने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मेन रूट अरवल जिले के बाॅर्डर से गया जिले के बाॅर्डर तक तथा एनएच 83 नदौल से लेकर गया बॉर्डर तक शृंखला का निर्माण किया जायेगा. वहीं जिले के सभी प्रखंड अपने मेन रूट से ब्रांच रूट तक मानव शृंखला का निर्माण करेंगे. डीएम ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर 19 जनवरी को सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. वहीं सेक्टर मार्किंग का कार्य आरंभ करा दिया गया है. जनप्रतिनिधि भी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.