17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला का उद्देश्य शराबबंदी की बात पहुंचाना

जहानाबाद नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित होनेवाला मानव शृंखला कार्यक्रम का उद्देश्य हर कोने तक शराबबंदी की बात पहुंचाना है ताकि लोग जागरूक हो और सरकार की पूर्ण मद्य निषेध अभियान सफल हो. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता में कहीं.उन्होंने […]

जहानाबाद नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित होनेवाला मानव शृंखला कार्यक्रम का उद्देश्य हर कोने तक शराबबंदी की बात पहुंचाना है ताकि लोग जागरूक हो और सरकार की पूर्ण मद्य निषेध अभियान सफल हो. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता में कहीं.उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत बननेवाली मानव शृंखला के सफल आयोजन एवं प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए गांव और टोला स्तर तक वातावरण निर्माण के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इससे मानव शृंखला के लिए भव्य माहौल बनाने में मदद मिलेगी.

पूरे जिले में एक साथ वातावरण निर्माण का काम होने से कार्यक्रम का संदेश समाज के सभी वर्गों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. प्रशासन के स्तर से किये जा रहे आयोजनों में गांव और पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मी के अलावा जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराया जा रहा है. वातावरण को प्रभावकारी बनाने के लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में 153 किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण होगा.

इसमें 51 किमी मेन रूट तथा 102 किमी सब रूट बनाया गया है. मानव शृंखला में लगभग सवा तीन लाख मानव बल के भाग लेने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मेन रूट अरवल जिले के बाॅर्डर से गया जिले के बाॅर्डर तक तथा एनएच 83 नदौल से लेकर गया बॉर्डर तक शृंखला का निर्माण किया जायेगा. वहीं जिले के सभी प्रखंड अपने मेन रूट से ब्रांच रूट तक मानव शृंखला का निर्माण करेंगे. डीएम ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर 19 जनवरी को सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. वहीं सेक्टर मार्किंग का कार्य आरंभ करा दिया गया है. जनप्रतिनिधि भी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

कक्षा चार तक के बच्चे, मरीज व गर्भवती महिलाएं नहीं होंगे शामिल:मानव शृंखला में कक्षा चार तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. वहीं बीमार लोग तथा गर्भवती महिलाएं भी मानव शृंखला से दूर रहें. जिला प्रशासन उनकी भावनाओं की कद्र करता है. लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसलिए वे मानव शृंखला से दूर रहें. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला में शामिल होनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
, इसे देखते हुए सभी प्रमुख रूटों पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी. वहीं प्रत्येक एक किलोमीटर पर मेडिकल किट के साथ एएनएम तैनात रहेगी. वहीं पेयजल की भी व्यवस्था करायी जायेगी ताकि लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.
सुबह नौ बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को देखते हुए सुबह नौ बजे से ही वाहनों का परिचालन बंद करा दिया जायेगा. जो तीन बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ आकस्मिक वाहनों का ही परिचालन होगा. 20 जनवरी को ही जिले का बॉर्डर सील कर दिया जायेगा ताकि जिले में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाये. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला निर्माण में जो अधिकारी व कर्मी लगे रहेंगे सिर्फ उन्हीं का वाहन ही चल पायेगा.
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता संजय सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, डीपीओ स्थापना रंजीत राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें