27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट कार्डधारियों का नहीं हो रहा इलाज

एक को छोड़ सभी अस्पतालों ने इलाज करना किया बंद जिले में 11 अस्पताल है आरएसबीबाइ से संबद्ध जहानाबाद,नगर : बीपीएल परिवारों के इलाज के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ स्मार्ट कार्डधारियों को नहीं मिल रहा है. विभागीय उदासीनता तथा बीमा कंपनी द्वारा ससमय भुगतान नहीं किये जाने […]

एक को छोड़ सभी अस्पतालों ने इलाज करना किया बंद

जिले में 11 अस्पताल है आरएसबीबाइ से संबद्ध
जहानाबाद,नगर : बीपीएल परिवारों के इलाज के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ स्मार्ट कार्डधारियों को नहीं मिल रहा है. विभागीय उदासीनता तथा बीमा कंपनी द्वारा ससमय भुगतान नहीं किये जाने से संबंद्ध अस्पतालों द्वारा इलाज में कोताही बरती जा रही है. हालात यह है कि सिर्फ एक अस्पताल को छोड़ बाकी सभी ने स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज करना बंद कर दिया है. जिले में करीब 68 हजार स्मार्ट कार्डधारी हैं. जिनके इलाज के लिए 11 अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंद्ध किया गया था. ताकि इनका बेहतर इलाज हो सके. लेकिन जिले में इस योजना से संबद्ध दो सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल जहानाबाद तथा रेफरल अस्पताल मखदुमपुर द्वारा एक भी स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज नहीं किया गया. ऐसे में निजी अस्पतालों के सहारे ही स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज हो रहा था,
लेकिन ये अस्पताल संचालक भी बीमा कंपनी द्वारा समय से क्लेम का भुगतान नहीं किये जाने से इलाज करने में कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जिले में अबतक मात्र 1244 स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हुआ है. जबकि स्मार्ट कार्डधारियों की संख्या करीब 68 हजार है.
बीमा कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा ससमय भुगतान
11 अस्पतालों को किया गया संबद्ध
30 रुपये में 30 हजार तक का इलाज की सुविधा प्रदान करने वाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जिले में सफल होता नहीं दिख रहा है. इस योजना के सफल संचालन को लेकर 11 अस्पतालों को संबद्ध किया गया था, लेकिन इसमें पांच अस्पताल वर्तमान में नॉन एक्टिव हैं. जबकि छह अन्य अस्पताल जो एक्टिव हैं उनमें भी पांच में स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज करना बंद कर दिया है. ऐसे में स्मार्ट कार्डधारी अपना इलाज कैसे करा पायेंगे यह यक्ष प्रश्न बना है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जिन अस्पतालों को संबद्ध किया गया था उसमें सदर अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल द्वारा एक भी स्मार्ट कार्डधारी का इलाज नहीं किया गया. वहीं नेहा नर्सिंग होम द्वारा 350, हुसैन नर्सिंग होम द्वारा 328, अलहयात अजहर नर्सिंगहोम द्वारा 228, जीवन दीप नर्सिंग होम द्वारा 126, सुशीला नर्सिंग होम द्वारा 111, महावीर नर्सिंग होम द्वारा 38, संगम नर्सिंग होम द्वारा 23, सत्यम नर्सिंग होम द्वारा 21 तथा कोपल क्लिनिक द्वारा 19 स्मार्ट कार्डधारियों का अबतक इलाज किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस योजना को सफल बनाने के लिए कई अस्पतालों को संबद्ध कराया गया है. हालांकि बीमा कंपनी द्वारा समय पर भुगतान नहीं किये जाने से अस्पताल संचालकों द्वारा स्मार्ट कार्डधारियों के इलाज में विशेष रुचि नहीं दिखाया जा रही है. जबकि सरकारी अस्पतालों में ऐसे मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है.
डाॅ विजय कुमार, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें