Advertisement
माले ने समाहरणालय पर दिया धरना
कैदी इंदल मेहता की मौत की न्यायिक जांच की मांग जहानाबाद सदर : जेल में बंद कैदी इंदल मेहता की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाकपा-माले ने एकदिवसीय धरना दिया. धरना बाद में सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता खेमस के जिलाध्यक्ष सतेंद्र रविदास ने की. धरना को संबोधित करते हुए […]
कैदी इंदल मेहता की मौत की न्यायिक जांच की मांग
जहानाबाद सदर : जेल में बंद कैदी इंदल मेहता की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाकपा-माले ने एकदिवसीय धरना दिया. धरना बाद में सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता खेमस के जिलाध्यक्ष सतेंद्र रविदास ने की.
धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने सरकार से इंदल मेहता की मौत की न्यायिक जांच कराने, जेल अधीक्षक एवं डॉक्टर पर कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को पांच लाख मुआवजा देने एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी देने, टाडा की सजा पूरा कर चुके त्रिभुवन शर्मा समेत टाडा बंदियों की शीघ्र रिहाई करने, जेल में बंद कैदियों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा, पौष्टिक खाना, पर्याप्त कपड़ा, साबुन, सर्फ तथा बंदियों के लिए आये पैसा की जेल प्रशासन और जेल के ठेकेदार द्वारा मचायी जा रही लूट पर रोक लगाये जाने की मांग की है.
धरना को माले के जिला सचिव श्री निवास शर्मा, नगर सचिव वशी अहमद, इनौस के जिला सचिव संतोष केसरी, किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, रामबली यादव, हसनैन अंसारी, प्रदीप कुमार, आदेश कुमार चतुर्वेदी, जगदीश पासवान समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement