जहानाबाद नगर : पटना-गया एनएच 83 पर नगर थाना क्षेत्र के इरकी गांव के समीप टैंकलॉरी की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के उंटा मदारपुर निवासी मुन्नी चौधरी का पुत्र मोहन चौधरी (35 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर से निकला था. इसके बाद शाम तक उसका पता नहीं चला. शाम सात बजे नगर थाने की पुलिस को यह सूचना मिली की इरकी गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है.
नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की तब पता चला कि टैंकलॉरी द्वारा ठोकर मार दिये जाने से युवक की मौत हो गयी है. पुलिस शव की पहचान कराने में जूट गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आया. पुलिस द्वारा पहचान कराने के क्रम में ही यह पता चला कि मृतक उंटा मदारपुर निवासी है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच शव से लिपट कर विलाप करने लगे.
इधर नगर थाना क्षेत्र के ही अरवल मोड़ के समीप एक बाइक सवार इंडेन गैस लदे ट्रक के नीचे आ गया. हालांकि बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित रहा. इस घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक चालक की पिटाई किये जाने लगा. हालांकि इसी दौरान एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर नगर थाने में भेज दिया.