29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठन ने निकाला विरोध मार्च

गैंग रेप के हत्यारों को मिले फांसी छात्राओं को सुरक्षा की गांरटी देने की सरकार से की मांग जहानाबाद : बैशाली के हाजीपुर डॉ भीम राव आंबेडकर महिला छात्रावास में बीते दिन छात्रा से हुई गैंगरेप कर हत्या किये जाने के खिलाफ जिले के ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन ने शहर में विरोध मार्च निकाला. […]

गैंग रेप के हत्यारों को मिले फांसी

छात्राओं को सुरक्षा की गांरटी देने की सरकार से की मांग
जहानाबाद : बैशाली के हाजीपुर डॉ भीम राव आंबेडकर महिला छात्रावास में बीते दिन छात्रा से हुई गैंगरेप कर हत्या किये जाने के खिलाफ जिले के ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन ने शहर में विरोध मार्च निकाला. मंगलवार को डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन के बैनर तले निकाले गये विरोध मार्च में शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विरोध मार्च छात्र संगठन कार्यालय से निकल कर
शहर के मुख्य मार्ग निचली रोड अस्पताल मोड़ होते हुए अरवल मोड़ पहुंची जहां विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गयी. विरोध मार्च में शामिल छात्र-छात्रा गैंग रेप में शामिल लोगों को फांसी देने की सरकार से मांग कर रहे थे. अश्लील सिनेमा, साहित्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए राज्य व केंद्र सरकार से असुरक्षित छात्रावास पर प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे. छात्र नेता राजु कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है.
साजिश के तहत चल रही नीति को छात्र संगठन कभी भी सफल नही होने देगें. गैंग रेप कर हत्या किये जाने को जघन्य अपराध बताते हुए स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा की गांरटी देने की मांग की है. सभा में छात्र-छात्रा गगन भेदी नारों के साथ घटना में शामिल दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. छात्र संगठन ने घटना को दुखद बताते हुए घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए संगठित होने का आह्वान किया है. सभा में सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुजा कुमारी, व्युटी कुमारी, अखिलेश कुमार, महेश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
मंगलवार को िवरोध मार्च में शामिल एआइडीएसओ के कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें