निरीक्षण. तीन दिवसीय दौरे पर कल आयेगी केंद्रीय टीम
Advertisement
शहर में सफाई का लेगी जायजा
निरीक्षण. तीन दिवसीय दौरे पर कल आयेगी केंद्रीय टीम कई लोगों को नहीं मिल रही सफाई व्यवस्था की सुविधा नगर पर्षद क्षेत्र के गली-मुहल्लों का होगा निरीक्षण जहानाबाद : नगर निकायों के द्वारा यथा नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पालिका, नगर पंचायत के द्वारा अपने-अपने शहरों की सफाई के लिए क्या व्यवस्था की गयी है […]
कई लोगों को नहीं मिल रही सफाई व्यवस्था की सुविधा
नगर पर्षद क्षेत्र के गली-मुहल्लों का होगा निरीक्षण
जहानाबाद : नगर निकायों के द्वारा यथा नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पालिका, नगर पंचायत के द्वारा अपने-अपने शहरों की सफाई के लिए क्या व्यवस्था की गयी है इसका आकलन होगा. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 500 शहरों में जहानाबाद भी शामिल है. सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए यहां केंद्रीय टीम पहुंचेगी. 11 जनवरी से 13 जनवरी तक टीम में शामिल सदस्य शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे. यह जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य बुधवार को जहानाबाद पहुंचेंगे और लगातार तीन दिनों तक नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के गली-मुहल्लों में जाकर सफाई व्यवस्था का हाल जानेंगे. इस दौरान टीम के सदस्य मुहल्लों के लोगों से भी संपर्क करेंगे और नगर पर्षद के द्वारा शहर में की गयी सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करेंगे.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव का जानेंगे हाल: वर्ष 2016 से नगर परिषद प्रशासन ने सफाई की एक नयी व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत सभी वार्डों के होल्डिंग टैक्स दाताओं को कचरा संग्रह करने के लिए एक बाल्टी दी गयी है और व्यवस्था की गयी है कि सफाई कामगार प्रत्येक दिन डोर-टू-डोर जायेंगे और जमा कचरे का उठाव कर वैकल्पिक डंपिंग जोन में डालेंगे. साथ ही साथ गलियों को साफ रखने के लिए प्रतिदिन झाड़ू लगाने का काम शुरू कराया गया है. सफाई की इस व्यवस्था का सही ढंग से संचालन करने के लिए पूरे शहर को पांच जोन में विभक्त किया गया है और उसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है एनजीओ संचालकों को. इसके अलावा नगर पर्षद के स्थायी और मानदेय पर बहाल कर्मी के माध्यम से सफाई कराने की व्यवस्था है. इस मद में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये व्यय किये जाते हैं. गंभीर बात यह है कि मुहल्लों के कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अबतक बाल्टी की सुविधा नहीं मिली है. वार्ड 6 के लोगों की ऐसी शिकायत है. साथ ही सफाई की गंभीर समस्या से मुहल्लेवासी जूझ रहे हैं. वार्ड 06 के अलावा अन्य वार्डों में भी लोगों की इसी तरह की शिकायतें हैं. सफाई की सुविधा से वंचित लोग केंद्रीय टीम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है सफाई अभियान: वैसे तो शहर की गली मुहल्लों की सफाई नियमित ढंग से कराये जाने का दावा किया जाता है लेकिन इसमें खामियां है. केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर अभी सफाई अभियान में तेजी आयी है. शहर के सभी प्रमुख सड़कों, चौंक-चौराहों पर कहीं गंदगी नहीं दिखे, कूड़े का ढेर न रहे इसका विशेष ख्याल फिलहाल संबंधित एनजीओ संचालकों के द्वारा रखा जा रहा है. साथ ही गली मुहल्लों में भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एनजीओ संचालकों को कड़ी हिदायत दी गयी है कि वे नियमित ढंग से सफाई व्यवस्था का संचालन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement