29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए सात घंटे परेशान रहे लोग

समस्या. 11 हजार केवीए का एचटी तार टूटने से बिजली की आपूर्ति हुई बाधित शिवाजी पथ मोड़ से उत्तर ट्रांसफाॅर्मर में फॉल्ट हो जाने से उभरी समस्या जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ और शिवाजी पथ मोड़ के बीच सरस्वती मार्केट के पास विद्युत ट्रांसफाॅर्मर में शुक्रवार की अहले सुबह हुई तकनीकी गड़बड़ी से लोगों […]

समस्या. 11 हजार केवीए का एचटी तार टूटने से बिजली की आपूर्ति हुई बाधित
शिवाजी पथ मोड़ से उत्तर ट्रांसफाॅर्मर में फॉल्ट हो जाने से उभरी समस्या
जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ और शिवाजी पथ मोड़ के बीच सरस्वती मार्केट के पास विद्युत ट्रांसफाॅर्मर में शुक्रवार की अहले सुबह हुई तकनीकी गड़बड़ी से लोगों को बिजली पानी संकट का सामना करना पड़ा. ट्रांसफाॅर्मर में हुए फॉल्ट से दो फेज बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी.
इसका सीधा असर पड़ा जलापूर्ति व्यवस्था पर. उक्त इलाके के पूर्वी भाग गरेड़ियाखंड, नलीन पथ एवं शिवाजी पथ में रहनेवाले कई घरों के लोग सात घंटे तक खासकर पेयजल संकट से जूझते रहे. खबर के अनुसार उक्त मुहल्लों के कई घर ऐसे हैं, जहां चापाकल की सुविधा नहीं है. ऐसे परिवार के लोगों के घरों में पेयजल के लिए या तो मोटर पंप की व्यवस्था है या पाइप नल के द्वारा पानी मिलता है. आमतौर पर शहर में बिजली की आपूर्ति सुदृढ़ हालत में है.
ठंड के इस मौसम में लोग अपने-अपने घरों की टंकियों में शाम या रात में जल संग्रह करना मुनासिब नहीं समझते. लोग सुबह में ही मोटर चला कर टंकियों में ताजे जल भरते हैं. लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे हीं ट्रांसफाॅर्मर में फॉल्ट हो जाने से लोगों के समक्ष समस्या उभर गयी.
दो फेज लाइन हो गया बंद : हुआ यह कि शिवाजी पथ मोड़ से उत्तर लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी. ट्रांसफाॅर्मर से निकले 11 हजार केवीए का एचटी वायर सुबह में ही अचानक टूट गया. ऐसी हालत में दो फेज की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. परिणाम यह हुआ कि सुबह जब लोग जगे और पानी संग्रह करने के लिए मोटर स्टार्ट किया, तो ऐसा नहीं हुआ.
एक फेज में लो-वोल्टेज के कारण लोग टंकियों में पानी संग्रह नहीं कर सके. जो थोड़ी मात्रा में पानी थी वह तुरंत समाप्त हो गया और इसके बाद शुरू हो गयी पानी की किल्लत. टंकियां खाली हो जाने से लोग किसी तरह नित्यक्रिया से निवृत्त हुए. सरकारी कर्मियों के अलावा व्यवसायी वर्ग के लोगों को बिना स्नान किये ही अपनी- अपनी ड्यूटी पर जाना पड़ा. गृहिणियों को किचेन का काम निबटारा करने में पानी संकट से जूझना पड़ा. जिनके घरों में चापाकल था वहां से आसपास के लोगों ने ठंड की मार झेलते हुए पानी लाकर काम चलाया.
तब जाकर स्थिति हुई सामान्य, लोगों को िमली राहत
मुहल्ले के प्रभावित लोगों को पहले यह समझ में नहीं आया कि आखिर घंटों से बिजली की आपूर्ति बंद क्यों है. जब प्रबुद्ध लोगों ने तहकीकात की, तो उन्हें पता चला कि ट्रांसफाॅर्मर में गड़बड़ी से बिजली की आपूर्ति बाधित है. एक तो सुबह का समय ऊपर से ठंड का प्रकोप, ऐसी हालत में लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी कि बिजली दोपहर बाद ही ठीक होगी. कई घरों के लोग हाथ- पर- हाथ धर कर बैठ गये. लोग बिजली के आने का इंतजार करने लगे. इस स्थिति की सूचना क्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन को दी गयी.
उन्होंने मामले की गंभीरता को भांपते हुए त्वरित कार्रवाई की. उनके निर्देश पर विद्युत कामगार ट्रांसफाॅर्मर तक पहुंचे और टूटे हुए एचटी तार को दुरुस्त किया गया. इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे मुहल्ले में बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. बिजली आते ही लोगों ने राहत महसूस की. एक साथ कई घरों में मोटर स्टार्ट हो गये, तब जाकर लोगों को उभरे पानी संकट से निजात मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें