जहानाबाद : शहर के कोर्ट एरिया स्थित आदर्श नगर मुहल्ला स्थित एक घर के समीप से मंगलवार की रात चुरायी गयी टवेरा गाड़ी बुधवार की सुबह कलपा ओपी क्षेत्र के दर्शन बिगहा मोड़ के समीप से बरामद हो गयी. चोरी गयी गाड़ी आदर्श नगर निवासी राजेश रोशन की थी. जिसे कलपा पुलिस ने सड़क किनारे लावारिस हालत में बरामद कर नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया गया है कि बीआर वन एपी 9294 नंबर की टवेरा गाड़ी को वाहन मालिक राजेश रोशन ने आदर्श नगर मुहल्ला स्थित अपने घर के पास खड़ी की थी. सुबह उनकी गाड़ी गायब थी. इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी.
उधर कलपा ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव को सूचना मिली की एक गाड़ी दर्शन बिगहा मोड़ के समीप सड़क किनारे गड्ढे में फंसी हुई है . सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और गाड़ी को जब्त कर ओपी में लाया. यह वही गाड़ी है जिसकी चोरी रात में की गयी थी. बताया जाता है कि चोरी कर गाड़ी ले भागने के दौरान कुहासे के कारण गाड़ी गड्ढे में फंस गयी जिसे छोड़कर वाहन चोरो का गिरोह फरार हो गया था.