शहर में एसएसबी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
Advertisement
बाइक चालकों से जुर्माने की वसूली
शहर में एसएसबी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए मंगलवार को शहर में नगर थाने की पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दिनभर बड़ी संख्या में जवानों ने शहर से गुजरने वाले एनएच […]
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए मंगलवार को शहर में नगर थाने की पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ सघन वाहन
चेकिंग अभियान चलाया. दिनभर बड़ी संख्या में जवानों ने शहर से गुजरने वाले एनएच 83 पर इदगाह के समीप छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली. खासकर मोटरसाइकिल सवारों को रोका गया. उनके वाहन के
कागजात और डिक्की की जांच की गयी. इस दौरान करीब 50 मोटरसाइकिलों की जांच की गयी. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने, गाड़ियों के
कागजात दुरुस्त नहीं रहने के मामले पकड़े गये.
परिवहन नियम का उल्लंघन कर बाइक चलाने के आरोप में बाइक सवारों से करीब पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही साथ नियम का पालन करते हुए आगे से गाड़ी चलाने की नसीहत देकर उन्हें छोड़ा गया. चेकिंग के दौरान उक्त सड़क मार्ग से गुजरने वाले चार पहिया वाहनों की भी जांच की गयी. पकड़े जाने के भय से कई बाइक चालक फिदा हुसैन रोड से निकल भागना मुनासिब समझा. उधर नगर थाने के समीप भी कई वाहनों की जांच की गयी. एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था के मद्दे नजर शहर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
मंगलवार को फिदा हुसैन मोड़ पर वाहनों की जांच करते एसएसबी के जवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement