13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 दिन बीते, नहीं मिली जनता को राहत : कांग्रेस

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति जहानाबाद, नगर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शकिलुर रहमान ने कहा कि 50 दिन बीत गये, लेकिन जनता को राहत नहीं मिली. नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति हुई है. प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों […]

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति

जहानाबाद, नगर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शकिलुर रहमान ने कहा कि 50 दिन बीत गये, लेकिन जनता को राहत नहीं मिली. नोटबंदी से देश को आर्थिक क्षति हुई है. प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में सबकुछ ठीक हो जायेगा. लेकिन 08 नवंबर के बाद कितना कालाधन देश को मिला यह भी बताने को तैयार नहीं है. उन्हें देश की जनता को बतानी चाहिए कि कितने लोगों का संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में रोजगार गया, नोटबंदी के कारण कितनों को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब यह फैसला लिया तो किससे पूछ कर लिया. किस विशेषज्ञ से यह राय ली यह देश को बतायें. भाजपा के लोगों से प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य मुख्यालायों में
उनके द्वारा बेस कीमती भूखंडों का क्रय नोटबंदी से पूर्व किया गया, इसमें क्या कालाधन का प्रयोग हुआ. कांग्रेस पार्टी नोटबंदी से हुई मौत पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग देश के प्रधानमंत्री से करती है. उन्होंने कहा कि आगामी 06 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इन बातों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. प्रेस वार्ता में संगठन सचिव अरविंद कुमार, खेल प्रकोष्ठ के महासचिव परिमल कुमार, जिलाध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी, प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, प्रो वीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, कामरान हुसैन, अजय कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें