उत्साह. ‘ हैपी न्यू इयर टू यू’ दिनभर चलता रहा बधाइयों का सिलसिला
Advertisement
नववर्ष पर िदन भर जश्न में डूबे रहे लोग
उत्साह. ‘ हैपी न्यू इयर टू यू’ दिनभर चलता रहा बधाइयों का सिलसिला बराबर की वादियां बनी नववर्ष के स्वागत का गवाह जहानाबाद नगर : उमंग, उत्साह व नयी उम्मीद के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया. घड़ी की सूई जैसे ही 12 बजे पर गयी जिले में फूलझरियों की रंग बिरंगी रोशनी से […]
बराबर की वादियां
बनी नववर्ष के स्वागत का गवाह
जहानाबाद नगर : उमंग, उत्साह व नयी उम्मीद के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया. घड़ी की सूई जैसे ही 12 बजे पर गयी जिले में फूलझरियों की रंग बिरंगी रोशनी से आसमान जगमगा उठा. वहीं सड़कों पर युवाओं की टोली डीजे के धुन पर थिरकते हुए नववर्ष का स्वागत किया. नववर्ष में नयी उम्मीद व ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए जीवन में खुशियां, सफलता, प्रेम, सुख शांति, समृद्धी, मानवता, धन-धान्य प्रदान करने की कामना की गयी. नववर्ष का हर पल नये विचार, नये सपने, उत्साह, उमंग और खुशी लेकर आये ऐसी आकांक्षा की गयी. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि नववर्ष में कोई गम न हो, कोई आंखे नम न हो, कोई किसी का दिल न तोड़े, हर कोई प्यार का दरिया बहाता रहे. रात 12 बजे के बाद शुरू हुआ जश्न का माहौल पूरे दिन चलता रहा.
लोग एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धी की कामना करते दिखे. बधाई देने के लिए कई लोगों ने गुलाब का फूल देकर नववर्ष मंगलमय होने की कामना किया तो कई लोगों ने एक दूसरे का गले लग नववर्ष की बधाई दिया. रात 12 बजे से ही टेलीफोन व मोबाइल की घंटी बजने लगा था जो पूरे दिन थमने का नाम नहीं ले रहा था. लोग एसएमएस व इंटरनेट के माध्यम से लोगों को नववर्ष की बधाई देते दिखे.
बराबर की वादियां बनी नववर्ष के स्वागत का गवाह : जिले का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाणावर की वादियां नववर्ष के स्वागत का गवाह बना. यहां जिले के अलावे अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग नववर्ष पर पिकनिक मनाने पहुंचे हुए थे. बराबर की हसीन वादियों तथा रहस्यमयी कंदराओं मे नववर्ष का स्वागत किया गया. पहाड़ों की चोटी पर डीजे के धुन पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आये वहीं कई स्थानों पर लजीज व्यंजन भी बनते दिखे. हर तरफ उमंग व उत्साह का माहौल बना था. लोग नववर्ष को यादगार बनाने में जुटे थे.
देवों के दरबार में दिखा नववर्ष का उमंग : नववर्ष का उमंग देवों के दरबार में भी देखा गया. जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ने पूजा अर्चना कर नववर्ष का स्वागत किया. नववर्ष में सुखी और समृद्धी बना रहे इसके लिए देवों की अराधना की गयी. जिला मुख्यालय के संगम घाट स्थित माता मांडेश्वरी दरबार, विजय नगर स्थित सांई मंदिर, प्राचीन देवी मंदिर, अरवल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, विश्व प्रसिद्ध बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच लोगों ने ईश्वर की आराधना करते हुए नववर्ष मंगलमय हो ऐसी कामना किया. माता मांडेश्वरी के दरबार में नारियल चढ़ा लोगों ने नववर्ष खुशियों से भरा हो ऐसी कामना की.
नये साल के जश्न में मशगूल रहे लोग : मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र में नये साल के जश्न मे दिनभर लोग डूबे रहे. सुबह से ही भक्तों की भीड़ जहां मां काली के दर्शन के लिए चरूई पहुंचे. वहीं सूर्य मंदिर बंधुगंज में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंची. लोग नये साल की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू की. वहीं
दस बजते ही लोग खासकर युवा पिकनिक के लिए बंधुगंज फल्गु तट पर पहुंचे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के मोदनगंज ओकरी हर जगह पर लोग उल्लास के साथ त्योहार मनाकर नये साल का स्वागत किया.
उमंग, उत्साह व नयी उम्मीद के साथ नववर्ष का हुआ स्वागत, गुलजार रहे जिले के पिकनिक स्पॉट
रविवार को नये साल पर एक-दूसरे को फूल देकर बधाई देते युवा. नये साल पर िपकनिक मनाने पहुंचे बच्चों ने चूल्हे पर बनाया खाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement