जहानाबाद : शहर में बेलगाम चोरों के गिरोह ने फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार डीएम आवास के ठीक सामने टेनीविगहा रोड में संचालित एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. प्राप्त खबर के अनुसार टेनीविगहा मुहल्ला के निवासी श्यामलाल यादव की दुकान का ताला काटकर चोरों ने वहां रखे पांच हजार रूपये नगद समेत करीब 25 हजार रूपये मूल्य की संपति ले भागा. बताया गया है कि दुकानदार रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. इसके बाद घना कुहासा छा गया था. इसी बीच रात में चोर गिरोह उसकी दुकान के ताले और शटर का कुछ भाग तोड़कर दुकान में प्रवेश किया
और वहां रखे किराना सामान और बिक्री के करीब पांच हजार रूपये लेकर चंपत हो गया. जब सुबह लोगों की नजर दुकान के टूटे हुए ताले पर पड़ी तब दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी हुई. बतादें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ते ही जा रही है. चोरों की सक्रियता और घटनायें घटने से व्यवसायी भयभीत हैं. लोग इसके लिए पुलिस को जिम्मेवार बता रहे हैं. लोगों का आरोप है कि रात में समुचित ढंग से गश्ती नही किये जाने के कारण चोरों का मनोबल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है.
व्यवसायियों के दुकान के ताले टूट रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के भीतर शहर के मटकोरी कुंआ के समीप और पुरानी अस्पताल रोड में संचालित क्रमश: मोबाइल की दुकान और किराना दुकान से लाखों की चोरी हो चुकी है.