जहानाबाद : रविवार को शहर में पकड़े गये वाहन लुटेरे गिरोह के सदस्य रात को वाहन को रिजर्व कर लूटपाट करते थे. रात में रिजर्व पर चलने वाले चालक जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं जो वाहन स्टेशन के समीप खड़ी कर रिजर्व में जाने वाले यात्रियों का इंतजार करते हैं. आम तौर पर पटना से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के बाद यात्री के रूप में लुटेरों का गिरोह आता है
और टेंपो रिजर्व करता है. गंतव्य स्थान पर जाने के बाद चालकों को पीटकर दहशत कायम करते हैं. उसके बाद लूटपाट करते हैं. 23 दिसंबर की रात चालक मो ताज से लूटपाट करने के बाद दूसरे ही दिन 24 दिसंबर की रात लुटेरा गिरोह फिर से यात्री बनकर आया था और किसी टेंपो चालक को लूटने के लिए वाहन रिजर्व करने की फिराक में था. इसी दौरान चालकों की नजर लुटेरा रंजीत और संजय पर पड़ी.