जहानाबाद नगर : जिले के युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए अच्छी खबर. अब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के नाम पर अपने से दूर नहीं करना पड़ेगा. मिशनरी द्वारा चर्च इलाके को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां इंजीनियरिंग मेडिकल और बीएड कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी. चर्च के आठ एकड़ जमीन पर इन कॉलेजों की स्थापना होगी.
इसकी तैयारी आरंभ हो गयी है. फिलहाल चर्च परिसर में क्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल गया का ब्रांच खोला गया है. जहां सत्र 2017-18 से पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. इस संबंध में कैथलिक चर्च के फादर रॉबर्ट कुमार ने बताया कि मिशनरी द्वारा जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शुरुआती कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. चर्च के आठ एकड़ जमीन को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा. चर्च के सामने दरधा से सटे जमीन पर बीएड कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी. वहीं चर्च के पीछे स्थित बड़े भूखंड में इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जायेगा.