11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दौड़ते भारी वाहनों पर लगे रोक : जेडीसी

जहानाबाद नगर : जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने शहर की जानलेवा बनी यातायात व्यवस्था एवं सदर अस्पताल की खराब व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए शहर में बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग किया है. जेडीसी के संयुक्त सचिव देवांशु दीपक ने आये दिन बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों से हो […]

जहानाबाद नगर : जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने शहर की जानलेवा बनी यातायात व्यवस्था एवं सदर अस्पताल की खराब व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए शहर में बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग किया है. जेडीसी के संयुक्त सचिव देवांशु दीपक ने आये दिन बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों से हो रहे दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पटना-गया रोड में यातायात की लचर व्यवस्था एवं अतिक्रमण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. पिछले कुछ सप्ताह में करीब एक दर्जन घटनाएं हुई है. जिसमें कइयों की जान चली गयी है.

वहीं सदर अस्पताल की लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण भी दुर्घटना में घायल लोगों की जान जा रही है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर मरीज को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन किसी घटना के बाद दो-तीन दिनों तक तो अतिक्रमण हटाने का दिखावा करती है वहीं जनप्रतिनिधि मातम पूर्सी एवं बयानबाजी कर कुंभकर्णी नींद में सो जाते हैं. ऐसे में अगर बेलगाम दौड़ती भारी वाहनों पर रोक नहीं लगा तो डेवलपमेंट कमेटी आंदोलन करेगी.

इधर कमेटी के सदस्यों ने मलहचक स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर दुर्घटना में हुई बालक की मौत पर शोक व्यक्त किया और उसकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना किया.

शोक सभा में सुधीर केशरी, आनंद प्रकाश, नवीन शंकर, जफर इकबाल, रितु रंजन, अमित कैप्टन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें