हादसे के बाद दरधा पुल पर टैंकलॉरी छोड़ चालक फरार
Advertisement
कोचिंग जा रहे सातवीं के छात्र को टैंकलॉरी ने कुचला, मौत
हादसे के बाद दरधा पुल पर टैंकलॉरी छोड़ चालक फरार हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग. जहानाबाद नगर : साइकिल से कोचिंग जा रहे सातवीं के छात्र को शनिवार की शाम टैंकलॉरी ने कुचल दिया. उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर […]
हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग.
जहानाबाद नगर : साइकिल से कोचिंग जा रहे सातवीं के छात्र को शनिवार की शाम टैंकलॉरी ने कुचल दिया. उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पटना-गया मुख्य मार्ग तथा जहानाबाद घोसी मार्ग को जाम कर दिया. मृतक विशाल ओकरी ओपी क्षेत्र के चरूई निवासी धर्मेंद्र कुमार का पुत्र था.
उसके पिता आर्मी के जवान हैं. वह अपनी मां के साथ गांधी मैदान में रहकर डीएवी विद्यालय में पढ़ता था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह साइकिल पर सवार होकर कोचिंग में क्लास करने जा रहा था. जैसे ही वह दरधा नदी पुल के समीप पहुंचा, पीछे से तेज गति से आ रहे टैंकलॉरी ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद टैंकलॉरी का चालक गाड़ी पुल पर छोड़ कर भाग गया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने टैंकलॉरी को
कोचिंग जा रहे…
दरधा पुल से हटा कर जब्त कर लिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आंबेडकर चौक के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग तथा जहानाबाद घोसी मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग शहर में अनियंत्रित वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से जाम हटाया. छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement