जहानाबाद नगर : जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध नहीं है, जिस कारण मरीजों को फर्श पर लेटा उनका इलाज हो रहा है. सोमवार को यह नजारा देखने को मिला जहां आइसीयू कक्ष में आधे दर्जन बंध्याकरण ऑपरेशन कराये मरीज फर्श पर लेटे मिले. हालांकि अस्पताल द्वारा उन्हें गदा उपलब्ध कराया गया था, लेकिन जाड़े के इस मौसम में भी उन्हें कंबल नसीब नहीं हुआ था. फर्श पर गद्दा डाल उसपर पड़े मरीज हडहडपुर निवासी पूनम कुमारी ने बताया कि उसका बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ है.
ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल में ही आज की रात बीतानी है. लेकिन बेड के नाम पर फर्श पर डाला गया गदा मिला है. वहीं आलमपुर निवासी मरीज फुलमतिया देवी, तिनेरी निवासी कौशल्या देवी ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी उन्हें बेड नहीं मिला है. जाड़े के इस मौसम में भी उसे फर्श पर डाला गया गदा ही बेड के रूप में उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में मरीजों का मर्ज ठीक होने के बजाये और बढ़ जाये तो आश्चर्य नहीं होगा. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ बीके झा ने बताया कि सदर प्रखंड के सिकरिया पीएचसी से दो दर्जन मरीज को बंध्याकरण के लिए लाया गया था सभी मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है. कई मरीजों को बेड भी उपलब्ध कराया गया है. कुछ मरीजों को आइसीयू में जमीन पर गदा डाल उन्हें लेटाया गया है. मरीजों को कोई दिक्कत नहीं है.