21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिये एनसी किट

आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना उद्देश्य जहानाबाद सदर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच एनसी किट का वितरण किया गया. जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में 138 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी एवं सीडीपीओ कुमारी […]

आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना उद्देश्य

जहानाबाद सदर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच एनसी किट का वितरण किया गया. जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में 138 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी एवं सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने सेविकाओं के बीच अल्केम लेवोरेटीज के चेयरमैन संप्रदा सिंह द्वारा दिये गये एनसी किट का वितरण किया.
बीडीओ ने कहा कि एनसी किट से आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी. वहीं सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि किट को केंद्रों पर सुरक्षित रखें. केंद्र पर किट नहीं रखनेवाली सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं घोसी प्रखंड में 68 सेविकाओं के बीच एनसी किट को वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरके चौधरी तथा सीडीपीओ कुमारी शोभा ने संयुक्त रूप से किया.
ज्ञात हो कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अल्केम लेबोरेट्री के चेयरमैन से एनसी किट उपलब्ध कराने की मांग की थी.
उन्होंने जिले में 380 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एनसी किट आठ लाख 99 हजार की लागत से उपलब्ध कराये. मंगलवार को उद्योगपति सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर अल्केम सीएसआर प्रोजेक्ट के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार की देख रेख में जहानाबाद प्रखंड के 138 तथा घोसी प्रखंड के 68 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच इनका वितरण किया गया. एनसी किट में कटर स्मॉल, फेटोस्कौप, मेजरनिंग टेप, हेमोग्लोविन स्केल, डिजिटल थर्मामीटर, स्थेटोस्कोप, बॉक्स, ताला उपलब्ध कराया गया है. मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संजू कुमारी, स्मिता सिन्हा, सुशीला कुमारी, सविता कुमारी समेत अन्य उपस्थित थीं.
एनसी किट का िवतरण करते बीडीओ व सीडीपीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें