एसडीएम सहित अन्य कई वाहन क्षतिग्रस्त
Advertisement
अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर की रोड़ेबाजी, घायल
एसडीएम सहित अन्य कई वाहन क्षतिग्रस्त रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं काको : फिरोजी गांव में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाये जाने से रोके जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं. इस रोड़ेबाजी में एसडीओ की गाड़ी सहित कई पुलिस […]
रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं
काको : फिरोजी गांव में अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाये जाने से रोके जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं. इस रोड़ेबाजी में एसडीओ की गाड़ी सहित कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. मालूम हो कि विगत गुरुवार को फिरोजी गांव स्थित तालाब से अष्टधातु की एक मूर्ति ग्रामीणों को खुदाई के दौरान मिली थी. ग्रामीणों द्वारा तालाब के तट पर ही मूर्ति को रख उसकी पूजा-अर्चना की जाने लगी थी. ग्रामीण अब उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण करना चाह रहे थे. वहीं, फिरोजी के निसार अहमद का कहना था कि तालाब उनकी निजी जमीन में है. ग्रामीण जमीन हड़पने के उद्देश्य से साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं़ सोमवार को प्रशासन उक्त जमीन को खाली कराने के उद्देश्य से वहां पहुंचा था
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को तालाब से मिली मूर्ति को गांव में बने मंदिर में स्थापित करने को कहा जा रहा था, जबकि ग्रामीण वहीं मूर्ति की स्थापना करने पर अड़े थे. इसी बात को लेकर ग्रामीणों द्वारा रोड़ेबाजी की गयी. इस संबंध में अंचलाधिकारी श्वेताभ कुमार ने बताया कि जब तालाब से मूर्ति मिली थी उस समय ग्रामीण मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने को राजी हो गये थे. बाद में ग्रामीण वहीं मंदिर बनाने के लिए अड़ गये. ग्रामीणों को समझाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी वहां पहुंचे थे. पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाया जा रहा था, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा प्रशासन पर रोड़ेबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया है. इधर, घटनास्थल पर पाली थाने की पुलिस कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement