दो बसों से तीन हजार रुपये जुर्माने की वसूली की
Advertisement
नो पार्किंग जोन में एसडीओ ने चलाया अभियान
दो बसों से तीन हजार रुपये जुर्माने की वसूली की जहानाबाद सदर : एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने नो पार्किंग के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने नो पार्किंग जोन के नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उसी के तहत उन्होंने सोमवार को काको मोड़ […]
जहानाबाद सदर : एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने नो पार्किंग के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने नो पार्किंग जोन के नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उसी के तहत उन्होंने सोमवार को काको मोड़ के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े दो बस को जब्त किया. दोनों बस काको मोड़ के समीप सड़क पर खड़ी कर सवारी बैठा रहा था. एसडीओ ने एक बस से 2500 रुपया तथा दूसरे बस से 500 रुपये की जुर्माना वसूली कर बाद में छोड़ दिया.
इसके साथ ही उन्होंने हटाये गये अतिक्रमण के बाद तीन दुकानदार द्वारा सड़क किनारे पुन: दुकान शुरू कर दी गयी थी. एसडीओ ने तीनों दुकानदार से 2300 रुपया जुर्माने की वसूली की तथा दुकान को बंद करा दिया. एसडीओ ने बताया कि यातायात नियम के जो पालन नही कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहर में बड़े टेंपो के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के बाद भी कई टेंपो सोमवार को भी शहर में प्रवेश किया. इस पर उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है तथा उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement