Advertisement
बैंक में पेंशन राशि के लिए लाभार्थियों का हंगामा
बैंक से एक दिन में 40 से 50 लोगों को ही मिल पा रहा कैश लालगंज : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के घटारो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन के लिए लाभार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लाभार्थियों ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा किया. इस दौरान कैश लेने आये अन्य ग्राहकों ने […]
बैंक से एक दिन में 40 से 50 लोगों को ही मिल पा रहा कैश
लालगंज : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के घटारो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन के लिए लाभार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लाभार्थियों ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा किया. इस दौरान कैश लेने आये अन्य ग्राहकों ने भी उनका साथ दे दिया. इससे बैंक में अफरा-तफरी बनी रही. बाद में शाखा प्रबंधक ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया. शुक्रवार की सुबह 8 बजे से बैंक में लंबी कतार लग गयी थी. मुश्किल से 40 से 50 लोगों को ही कैश जमा और निकासी हो पायी.
कतार में खड़े रामदयाल राय, उषा देवी, सरस्वती देवी, महादेवी और बहादुर सहनी का कहना है कि हमलोग पांच दिनों से लगातार बैंक का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पायी है. केवल रोज-रोज लंबी कतार में खड़े होकर और घर चले जाना है, लेकिन पैसा नहीं मिलता. दूसरी ओर पैसा निकासी और जमा करनेवालों को भी काफी कठिनाइयां हो रही हैं. मात्र दो घंटे में दो से तीन ग्राहकों को पैसा लिया-दिया जाता है. लोगों की भीड़ इतनी है की बैंक के मार्ग तक बाधित हैं, जिससे भी समस्या उत्पन्न हो रही है. शाखा प्रबंधक रवि पासवान का कहना है कि कैश पर्याप्त नहीं होने के कारण इन सभी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement