10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे में ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

कुहासे का कहर . सड़क पर संभल कर चलाएं वाहन बभना-शकुराबाद सड़क मार्ग पर सिकरिया गांव के समीप हुई दुर्घटना जहानाबाद : शुरुआती दौर में ही कुहासे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार की अहले सुबह कुहासे ने ऐसी चादर तानी की चालकों को शहर के अलावा ग्रामीण पथों पर रेंग-रेंग कर वाहन […]

कुहासे का कहर . सड़क पर संभल कर चलाएं वाहन

बभना-शकुराबाद सड़क मार्ग पर सिकरिया गांव के समीप हुई दुर्घटना
जहानाबाद : शुरुआती दौर में ही कुहासे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार की अहले सुबह कुहासे ने ऐसी चादर तानी की चालकों को शहर के अलावा ग्रामीण पथों पर रेंग-रेंग कर वाहन चलाना पड़ा. ऐसी स्थिति पूर्वाह्न करीब दस बजे तक रही. घने कुहासे के कारण परसबिगहा थाना क्षेत्र के बभना-शकुराबाद सड़क मार्ग पर सिकरिया गांव के समीप एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत चालक कमलेश बिंद (25 वर्ष) बभना गांव का निवासी था
दुर्घटना में हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप सड़क को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बताया गया है कि मंगलवार की रात कमलेश बिंद पिंजौर गांव से कुछ मजदूरों को उतार कर अपने घर बभना लौट रहा था. कुहासे के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, जिससे दब कर उसकी मौत हो गयी. रात भर जब कमलेश अपने घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो जाने का हल्ला सुबह में हुआ. लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. मृतक के परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने शव की पहचान की. इसके बाद मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर परसबिगहा थाने की पुलिस वहां पहुंची. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. मौके पर बीडीओ ने आश्रित परिवार को सहायता राशि प्रदान की. तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ.
मुआवजे को लेकर जाम की सड़क
घटना की जानकारी िमलने के बाद रोते-िबलखते परिजन.
मौसम का पहला घनघोर कुहासा
वैसे तो कुहासा रात में ही छा जा रहा है, लेकिन बुधवार को शहर में इसका नजारा कुछ और ही था. पूर्वाह्न छह बजे तक शहर में कम कुहासा था. अचानक सात बजे के बाद स्थिति बदल गयी. शहर से गुजरनेवाले एनएच 83 और एनएच 110 पर वाहन काफी धीमी गति से चल रहे थे. सुबह साढ़े सात बजते-बजते
कुहासे ने ऐसी चादर तानी की सड़कों पर विजिविलिटि महज 50 गज तक थी. उधर, ग्रामीण इलाके में रात से ही घना कुहासा छाया रहा, जो सुबह नौ दस बजे के बाद समाप्त हुआ. हालांकि पटना-गया रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. रेलवे के अधिकारी ने इससे निबटने के लिए अपने स्तर से तैयारी पूरी कर रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें