21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन छाया रहा कुहासा आफत . मौसम ने ली करवट, कोहरे ने तानी चादर

देर रात वाहनों का चलना हुआ मुश्किल सोमवार से ही बदल गया है मौसम का मिजाज जहानाबाद : मंगलवार की अहले सुबह से ही लोग धूप का इंतजार करते रहे लेकिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए. हालांकि सोमवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आने लगा था. कोहरे ने पूरी […]

देर रात वाहनों का चलना हुआ मुश्किल

सोमवार से ही बदल गया है मौसम का मिजाज
जहानाबाद : मंगलवार की अहले सुबह से ही लोग धूप का इंतजार करते रहे लेकिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए. हालांकि सोमवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आने लगा था. कोहरे ने पूरी तरह से आज अपनी चादर तान दी है. दिनभर कुहासा छाया रहा. कुहासे के कारण ठंड का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. शर्ट पहनकर पूरे दिन भ्रमण करने वाले लोगों के शरीर पर भी स्वेटर और जैकेट चढ़ा रहा. वहीं देर शाम से ही गाड़ियों के परिचालन पर भी असर पड़ा है.
अपेक्षाकृत रात में कम वाहन चले. वहीं ट्रेन की रफ्तार पर भी मामूली विराम लगा है. पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों का परिचालन यथावत और सामान्य रहा. कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी का असर और भी बढ़ने के आसार हैं. तापमान में गिरावट आने के बाद कोहरे का असर और भी बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जायेगा.
कोहरे में रेंगते रहे वाहन :मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. सोमवार की शाम से ही कोहरा छाया रहा. इसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आयें. मंगलवार की सुबह से ही कोहरा छाया रहा. सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. कोहरे के प्रकोप के कारण दिन में भी वाहन चालकों ने हेड लाइट ऑन कर मंजिलें तय की.
धुंध के कारण वाहनों को चलाने में हो रही परेशानी से दुर्घटनाओं की आशंका भी प्रबल हो गयी है. सुबह से लेकर शाम तक पूरा शहर कोहरे की आगोश में सिमटा रहा. इसी बीच आसमान में कुछ देर के लिए सूर्य की किरणें निकली तब जाकर तापमान बढ़ना शुरू हुआ. दोपहर के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन शाम ढलते ही ठंढ़ और कोहरे का प्रकोप अचानक बढ़ गया. पारा फिर से गिरने लगा. जिससे लोगों को सर्द मौसम का एहसास होता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें