जहानाबाद : केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ 28 नवंबर के आहूत बिहार बंद का समर्थन जिले के सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने किया. पार्टी के नेताओं ने इसे सरकार का जन विरोधी कदम बताते हुए रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक बुलायी. अध्यक्षता काॅमरेड रामनंदन सागर ने की. जिला मंत्री दिनेश प्रसाद ने कहा कि सरकार विदेशों में जमा कालेधन पर कार्रवाई न करके नोटबंदी का नाटक कर रही है
. सरकार के इस जन विरोधी कदम का विरोध करने के लिए वामपंथी दलों के साथ मिलकर सीपीआइ कार्यकर्ताओं बिहार बंद करने का निर्णय लिया है. बैठक में कम्यूनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में राम प्रसाद पासवान, दिनेश प्रसाद, सूर्य कांत सिन्हा, अकबर इमाम सहित कई लोग मौजूद थे.