कारगील चौक के समीप धरना देते खेमस के कार्यकर्ता.
Advertisement
खेत मजदूर सभा ने दिया समाहरणालय पर धरना
कारगील चौक के समीप धरना देते खेमस के कार्यकर्ता. जहानाबाद सदर : अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा में राशन में कटौती, राशन के बदले नकदी योजना के खिलाफ, तमाम गरीब छोटे-मंझोल किसानों को प्रत्येक माह 50 किलो राशन देने, गरीब को जमीन व पक्का मकान देने, बटायेदारों को गेहूं चना का मुफ्त में बीज उपलब्ध […]
जहानाबाद सदर : अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा में राशन में कटौती, राशन के बदले नकदी योजना के खिलाफ, तमाम गरीब छोटे-मंझोल किसानों को प्रत्येक माह 50 किलो राशन देने, गरीब को जमीन व पक्का मकान देने, बटायेदारों को गेहूं चना का मुफ्त में बीज उपलब्ध कराने, वृद्धा पेंशन राशि की शीघ्र भुगतान कराने समेत अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना बाद में सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता खेमस नेता प्रताप दास ने किया. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें जनकल्याणकारी कार्यों में लगातार कटौती कर रही है.
गरीबों का खाद्य सुरक्षा कांड भी रद्द किया जा रहा है. जबकि कई अमीर लोग राशन का लाभ ले रहे हैं. वर्षों से पक्का मकान अधूरा पड़ा हुआ है. नये लोगों को इंदिरा आवास देने के लिए चयन करने में 15 से 20 हजार कमीशन की वसूली की जा रही है. किसान बटाइदारों को चना गेहूं बीज उपलब्ध कराने के बजाये ब्लॉक के दलाल ही हड़प रहे हैं. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार एक साल के रिपोर्ट कार्ड जारी कर अपना प्रचार कर रहे हैं. लेकिन उनके सात निश्चय में शिक्षा स्वास्थ्य, जमीन रोजगार, सिरे से गायब है. वहीं केंद्र में मोदी सरकार नोटबंदी करके किसान मजदूरों को परेशान कर दिया है. जिसके कारण आज नमक, दवा सब्जी समेत आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करना महंगा हो गया है. धरना को खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, बुद्धदेव यादव, माले के राज्य कमेटी सदस्य रामवली यादव, किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह, बुंदेल दास, इन्द्रेश पासवान, भागीरथ मांझी, छिटे नारायण बिंद, रंजीत दास समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement