परेशानी . बंधुगंज-ओकरी पथ पर वाहनों का परिचालन हुआ बंद
Advertisement
अनतपुर गांव के पास पुल धंसा
परेशानी . बंधुगंज-ओकरी पथ पर वाहनों का परिचालन हुआ बंद पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का प्रमुख कारण पुल पर से होकर प्रतिदिन बालू से ओवरलोड होकर चलने वाले ट्रक हैं जहानाबाद : बीते कई माह से जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच-110 पर निजामदीपुर गांव के पास दरधा नदी में बने डायवर्सन के टूट जाने से जहानाबाद-एकंगरसराय वाया काको […]
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का प्रमुख कारण पुल पर से होकर प्रतिदिन बालू से ओवरलोड होकर चलने वाले ट्रक हैं
जहानाबाद : बीते कई माह से जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच-110 पर निजामदीपुर गांव के पास दरधा नदी में बने डायवर्सन के टूट जाने से जहानाबाद-एकंगरसराय वाया काको रोड पर चारपहिया वाहनों को आवागमन तो बंद था ही. बीते दिनों बंधुगंज सहित कई गांवों के लिए वाया ओकरी होते मसौढ़ी जाने वाली सड़क में भी अनतपुर गांव के पास बना पुल धंस गया.
इस पूल के बीचो-बीच एक बड़ा सुराख बन जाने से इस सड़क पर भी बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया. सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों ने इस पूल के दोनों तरफ बांस का अवरुद्ध लगा दिया है, ताकि गफलत में इस पुल पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाये. गौरतलब है कि एनएच-110 पर निजामदीपुर गांव के पास दरधा नदी पर बना पुल बीते कई वर्ष पूर्व धंस कर टूट गया था.
प्रशासन विकल्प के तौर पर पुल से सटे डायवर्सन का निर्माण हर वर्ष कराती है पर यह डायवर्सन प्रतिवर्ष आने वाले बाढ़ के कारण टूट जाता है. बीते चार माह से दरधा नदी पर बना डायवर्सन टूटा पड़ा है. जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दरधा नदी में टूटे डायवर्सन की मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है और सोमवार तक इस डायवर्सन के पुन: चालू हो जाने की उम्मीद है. इधर बंधुगंज को ओकरी और मसौढ़ी से जोड़ने वाली सड़क में अनतपुर गांव के पास पुलिया के टूट जाने से यात्रियों के लिए एक नई परेशानी पैदा हो गयी है.
बंधुगंज और इसके आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों यात्री इस पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से प्रभावित हुए हैं क्योंकि प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में पटना या मसौढ़ी जाने वाले बस यात्रियों के लिए यह रूट भी बंद हो गया है. इस पुलिया की स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस पर अब छोटे और हल्के वाहन ही गुजर सकते हैं.
आसपास के ग्रामीणों के अनुसार लगभग 18 वर्ष पूर्व बने इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का प्रमुख कारण इस सड़क और पुल पर से होकर प्रतिदिन गुजरने व बालू से ओवरलोड होकर चलने वाले ऐसे ट्रक हैं जो अवैध रूप से बालू की ढुलाई करते हैं और पुलिस और खनन विभाग की जांच से बचने के लिए इस रास्ते का उपयोग करते हैं.
शुक्रवार को जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा को जैसे ही अनतपुर गांव के पास पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल विभागीय अभियंता को क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद विभागीय अधिकारी ने पुलिया का निरीक्षण किया. इधर इस सड़क के रखरखाव व मरम्मत करने वाले संवेदक महेश शर्मा ने बताया कि उनकी विभागीय अभियंता से बात हो चुकी है और जल्द ही पुलिया की मरम्मत का काम शुरू करा दिया जायेगा.
डीएम के आदेश पर अभियंता ने किया निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement