पहल . करोड़ों की लागत से बनाया जायेगा रोप वे, विदेशी पर्यटकों का बढ़ेगा रुझान
Advertisement
वाणावर पहाड़ी की वादियां होंगी गुलजार
पहल . करोड़ों की लागत से बनाया जायेगा रोप वे, विदेशी पर्यटकों का बढ़ेगा रुझान जहानाबाद नगर : जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल वाणावर के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा रही है. विकास योजनाओं को हरी झंडी भी मिल गयी है. अब वाणावर की वादियां और भी आकर्षक एवं सुंदर […]
जहानाबाद नगर : जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल वाणावर के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा रही है. विकास योजनाओं को हरी झंडी भी मिल गयी है. अब वाणावर की वादियां और भी आकर्षक एवं सुंदर दिखने लगेंगी. जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित वाणावर पहाड़ी शृंखला पूर्व से ही विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करती रही है. बोधगया आनेवाले अधिकतर विदेशी पर्यटक वाणावर की वादियों में घूमने तथा गुफाओं के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. अब जबकि वाणावर पहाड़ी शृंखला पर सरकार द्वारा करीब 24 करोड़ की लागत से रोप वे निर्माण की हरी झंडी दे दी गयी है, ऐसे में विदेशी पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा हो जायेगा.
जिले के वाणावर स्थित पहाड़ी की चोटी पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ विराजमान हैं, जिनका दर्शन करने तथा जलाभिषेक करने के लिए देश- विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. पहाड़ों की चोटी पर पहुंचने के लिए यूं तो पूर्व से ही सीढ़ी का निर्माण कराया गया है, वहीं पहाड़ियों के बीच से पैदल रास्ता भी बनाया गया है. लेकिन इन रास्तों से बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार तक जाने में घंटों लग जाते हैं. विशेष रूप से बुजुर्ग, महिला पर्यटक चोटी तक पहुंचने में काफी परेशानी महसूस करते हैं.
रोपवे का निर्माण होते ही पांच मिनट के अंदर पर्यटक पहाड़ी की चोटी तक पहुंच बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन करने के साथ ही वादियों का आनंद भी उठा सकेंगे. बराबर पहाड़ी शृंखला में कई गुफाएं हैं, जिसका ऐतिहासिक महत्व है. इन गुफाओं को देखने तथा इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. सरकार वाणवर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व से ही कई योजनाएं चला रही है. वाणवर में पर्यटक भवन का निर्माण, वाणावर थाने का निर्माण, वाणावर जानेवाले सड़क मार्ग पर एलइडी लाइट लगाने का काम पूर्व में ही पूरा करा लिया गया है. अब जबकि पतालगंगा से सिद्धेश्वर चोटी तक रोपवे का निर्माण हो जायेगा तब विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा.
26 नवंबर को होगा वाणावर महोत्सव : जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल वाणावर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बराबर महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी 26 नवंबर को बराबर महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.
महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. वाणावर में प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं. बराबर को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बराबर के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. सरकार द्वारा वाणवर में रोपवे निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. हालांकि इस संबंध में अब तक कोई पत्र विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है.
अर्जुन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement