रेलवे कैंपस. आये दिन दुकानदारों के साथ यात्रियों की होती है बकझक
Advertisement
ठेला व खोमचा वालों का कब्जा
रेलवे कैंपस. आये दिन दुकानदारों के साथ यात्रियों की होती है बकझक जहानाबाद : रेलवे द्वारा यात्रियों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में मंगलमय यात्रा कराने का वादा किया जाता है. लेकिन पीजी रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे का यह वादा अधूरा दिख रहा है. रेलवे परिसर में ठेला व खोमचा वालों का […]
जहानाबाद : रेलवे द्वारा यात्रियों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में मंगलमय यात्रा कराने का वादा किया जाता है. लेकिन पीजी रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे का यह वादा अधूरा दिख रहा है. रेलवे परिसर में ठेला व खोमचा वालों का अवैध कब्जा है. वहीं दूसरी तरफ टेंपो व रिक्शा चालक भी कैंपस को ही अपना स्टैंड बना रखे हैं. जिस कारण आम यात्रियों को रेलवे परिसर से होकर प्लेटफॉम तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो ठेला व खोमचा लगाने वाले और टेंपो चालकों के साथ यात्रियों की बकझक भी हो जाती है जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच जाता है.
इसकी शिकायत भी रेलवे के अधिकारियों के पास की जाती है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात के समान है. परिसर में अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वाले मालामाल हो रहे हैं. वहीं आम यात्री परेशानी झेलने को विवश है. पटना-गया मुख्य मार्ग से रेलवे प्लेटफॉम तक जानेके लिए दो द्वार बने गये हैं. इसी रास्ते से यात्री रेलवे स्टेशन जाते-आते हैं. लेकिन इन दिनों दोनों ही रास्तों में अवैध कब्जा इस कदर व्याप्त है कि पैदल जाना भी मुश्किल हो रहा है. दोनों गेट से प्लेटफॉम तक जाने वाले रास्ते पर ठेला व खोमचा वालों का कब्जा है. वहीं जो शेष स्थान बचा है उसपर टेंपो व रिक्शा चालकों ने कब्जा कर रखा है. ऐसे में गाड़ी से रेलवे परिसर में जाना तो दूर पैदल जाने में भी परेशानी हो रही है. कई बार यात्रियों के आने-जाने में परेशानी होने पर यात्री ठेला-खोमचा लगाने वाले और ऑटो लगाकर यात्रियों का इंतजार करने वाले चालकों से बकझक भी हो जाती है. बात-बात टेंपेा चालक व अवैध रूप से ठेला व खोमचा लगाने वाले मारपीट करने को तैयार रहते हैं. यात्रियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत जीआरपी तथा आरपीएफ से किया गया है, लेकिन रेल पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेवारी आरपीएफ की है. रेल पुलिस नियमित रूप से कार्रवाई करें तो कोई भी अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय नहीं कर सकता है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को भी लिखा गया है ताकि यात्रियों को रेलवे परिसर में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
चौधरी नरेंद्र सिंह, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement