Advertisement
ग्रामीणों की आवाज को पदाधिकारी तक पहुंचाएं
स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक जहानाबाद : जिले के विंध्यवासिनी मार्केट में शुक्रवार को स्थापना दिवस के तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला इकाई की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण ने की. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन को […]
स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक
जहानाबाद : जिले के विंध्यवासिनी मार्केट में शुक्रवार को स्थापना दिवस के तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला इकाई की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण ने की. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर संगठन का विस्तार करें तथा गांव में ग्रामीण की व्याप्त समस्या को सुन उनकी आवाज को पदाधिकारी के पास रखें.
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज गांव में गरीब वर्ग के लोग राशन किरासन कूपन के लिए भटक रहे है. कस्बा टोला में कई परिवार आज भी राशन- केराेसिन कूपन से वंचित है. उन्हें आज तक कूपन मुहैया नहीं कराया गया है. जिलाध्यक्ष ने 28 नवंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्थापना दिवस पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं एवं नेता शामिल होंगे. बैठक में गोपाल पासवान, वीरेंद्र शर्मा, गौरव कुमार सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement