जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में आंतरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालय के सूचना पट्ट एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यह सूचना प्रकाशित करें कि उनके कार्यालय में करों के भुगतान के लिए 500 व 1000 के नोट आगामी 24 नवंबर तक स्वीकार किया जायेगा. बैठक में राष्ट्रीय बचत स्कीम की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा कि लक्ष्य के विरुद्ध अब तक क्यों नहीं बचत की राशि जमा हो पायी.
डीएम ने नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स में भी लक्ष्य के विरुद्ध जमा नहीं होने पर जम कर क्लास लगायी. समीक्षा में पता चला कि वाणिज्य कर विभाग भी अपने लक्ष्य से पीछे हैं. डीएम ने वाणिज्य कर पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 24 नवंबर तक 500 व 1000 रुपये के नोट स्वीकार करें. खनन विभाग द्वारा मासिक लक्ष्य 2 लाख रुपये के विरुद्ध अब तक मात्र 24 हजार ही कर संग्रह पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा. डीएम ने कहा कि जिले के 142 ईंट भट्ठों से कर संग्रह में तेजी लाएं.
कई विभागों जैसे भूमि विकास बैंक, विद्युत आदि के पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण पूछा गया. परिवहन विभाग की वसूली लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत रही. जिला पदाधिकारी ने सभी राजस्व संग्रह वाली विभागों यथा नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स, वाणिज्य कर विभाग, निबंधन कार्यालय में चालानों, विद्युत विषयों का भुगतान आदि को अगले 24 नवंबर तक पुराने 500 एवं 1000 रुपये के नोटों को स्वीकार किये जाने का आदेश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बकाये को जमा कर सके. उक्त बैठक में जिला स्थापना उप समाहर्ता रविभूषण, निलाम पत्र पदाधिकारी नरेंद्र मोहन झा, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सुधीर कुमार सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्ता संजय सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी के अलावे अन्य पदाधकारी उपस्थित थे.