29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ने लगी ठंड,गरम कपड़ों से पटा बाजार

जहानाबाद : धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी सजने लगा है. दुकानों पर गर्म कपड़ों का नया स्टाॅक मंगाया गया है. लेकिन खरीदारी ने अभी जोर नहीं पकड़ा है. हालांकि हाथ से स्वेटर बुनने के लिए ऊन की बिक्री जोर पकड़ लिया है. नोट बंदी के कारण पिछले […]

जहानाबाद : धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी सजने लगा है. दुकानों पर गर्म कपड़ों का नया स्टाॅक मंगाया गया है. लेकिन खरीदारी ने अभी जोर नहीं पकड़ा है. हालांकि हाथ से स्वेटर बुनने के लिए ऊन की बिक्री जोर पकड़ लिया है. नोट बंदी के कारण पिछले साल के मुकाबले बाजार में मंदी छायी है. दुकानदारों का कहना है कि थोड़ी ठंड और बढ़ने पर बिक्री में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. रात मे सर्द हवाओं से ठंड में इजाफा हो रहा है.

बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं जुट रही है. हालांकि अभी ज्यादा ठंडा मौसम न होने की वजह से ऊन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं ने ऊन की खरीदारी शुरू कर दी है. लुधियाना की ऊन की मांग बाजार में ज्यादा है. जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति सौ ग्राम से शुरू हो रही है और क्वालिटी बढ़ने पर रेट और भी ज्यादा हो रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि रात के समय तो मौसम ठंडा होता है लेकिन दिन में मौसम गर्म हो जाता है जिस वजह से खरीदारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है. दूसरी ओर रजाई बनाने का काम भी जारी है. इस कार्य में जुटे कारीगर ने बताया कि अभी से ही रजाई की डिमांड होने लगी है. सात सौ से लेकर 1700 रुपये तक की रजाई बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें