29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्ध करायी जायेंगी बेहतर सुविधाएं : डीएम

विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का किया वितरण जहानाबाद (नगर) : जिले में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे खिलाड़ियों को प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी ताकि वे अपनी प्रतिभा के दम पर जिले का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पुरस्कार […]

विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का किया वितरण

जहानाबाद (नगर) : जिले में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे खिलाड़ियों को प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी ताकि वे अपनी प्रतिभा के दम पर जिले का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण के दौरान कही.
स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित बिहार स्टेट जूनियर, सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गर्व की बात है. यहां प्रदेश के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही कैरियर बनाया जा सकता है.
इस अवसर पर अंडर-13 के विजेता खिलाड़ी श्लोनी, खुशी कुमार पंकज, उपविजेता इशिका, मयंक सिन्हा, अंडर-15 के विजेता नमस्वी प्रियानी, समीर राज, उपविजेता आकांक्षा पांडेय, आशित विश्वास, अंडर-17 के विजेता आकांक्षा पांडेय, आकाश ठाकुर, दिग्विजय गिरि, मो तवरेज, उपविजेता खिलाड़ी सिमरण सिंह, तुसार कुमार, अंबुज प्रकाश, नवनीत रोशन, अंडर-19 के विजेता विभा, संजना सिन्हा, आकाश ठाकुर, आकाश दीप, मो तवरेज, उपविजेता मानस्वी प्रियाणी, इशिका सलोनी,
अमरेश कुमार, रवि रमन, विक्की आदि को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा, एएसपी संजय सिंह, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव केएन जायसवाल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें