21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल ब्रेक की बरसी पर चौकसी

रात में विशेष सर्तकर्ता बरतने का है निर्देश जहानाबाद : 13 नवंबर 2005 की रात नौ बजे हुए जेल ब्रेक की बरसी को लेकर पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. रविवार को दिन भर नगर थाना के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति चौकस दिखे. […]

रात में विशेष सर्तकर्ता बरतने का है निर्देश

जहानाबाद : 13 नवंबर 2005 की रात नौ बजे हुए जेल ब्रेक की बरसी को लेकर पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. रविवार को दिन भर नगर थाना के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति चौकस दिखे. एसपी आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को रात में सतर्कता के साथ विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
काको स्थित मंडलकारा पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों ने गश्ती के दौरान वाहनों की तलाशी ली. संदिग्ध चेहरे से पूछताछ की जा रही थी.
शहर में पुलिस की गतिविधि अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ी हुई थी. काको थाने की पुलिस पर काको स्थित मंडल पर विशेष निगरानी रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बतादें कि वर्ष 2005 में 13 नवंबर की रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित कारा और पुलिस लाइन पर एक साथ माओवादियों ने हमला किया था.
जेल में हिंसा की घटना को अंजाम देकर बिहार के अलावे झारखंड और नेपाल से आये माओवादियों के गिरोह ने अपने संगठन के ओहदेदार अजय उर्फ रवि कांदु सहित अन्य कई नक्सलियों समेत करीब साढ़े तीन सौ बंदियों को छुड़ा ले गये थे. माओवादियों का एक गिरोह पुलिस लाइन को टारगेट करते हुए गोलीबारी की. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने डट कर मुकाबला किया था इस वजह से पुलिस लाइन का मैगजीन हाउस लूटने से बच गया था. लेकिन गांधी मैदान के समीप उस वक्त संचालित जेल पर हमला करने में माओवादियों का गिरोह सफल हो गया था.
उस वक्त से माओवादी संगठन हरेक साल 13 नवंबर को विजय स्वरूप उत्सव मनाता है और इस फिराक में रहता है कि इस तिथि को सरकार और प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सके. ऐसी संभावना के मद्देनजर ही जेल ब्रेक की बरसी पर पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष चौकसी बरती जाती है. जेल ब्रेक की बरसी को लेकर ही पटना गया रेलखंड में भी रेल पुलिसकर्मी चौकसी बरतते रहें पुल-पुलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी. रविवार की रात को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी करने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें