घोसी जहानाबाद : 500 व 1000 रुपये के नोटों को बदलने तथा जमा करने को लेकर लोग पूरे दिन परेशान रहे. बैंकों में लगी लंबी लाइन को देख लोगों को छूट रहे पसीने. शनिवार के दिन घोसी के एसबीआइ, पीएनबी, इलाहाबाद एवं मध्य बिहार ग्रामीण बैंकों को खूलने से पूर्व ही बाहर में लंबी लाइन लग गयी थी. लोगों की भीड़ जमा करने एवं बदलने के लिए. भीड़ के कारण कई बैंकों में अफरातफरी का माहौल बनी रही. जबकि प्रशासन के चुस्त-व्यवस्था के कारण लोगों की भीड़ को नियंत्रण किया.
जैसे ही कांउटर पर से कहा गया कि लिंक फेल है तो लोगों के गुस्सा का सामना बैंक-कर्मियों को करना पड़ा. लोगों को समझाने के कुछ घंटे बाद से ही बैंकों में लिंक आ गया और नोट बदलने लगा एवं निकासी का कार्य शुरू हुआ. वंशी अरवल. शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक माली, इमामगंज समेत विभिन्न स्थानों पर बैंक में ताला खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ देखी गयी. पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राहकों की लंबी कतार लगाकर बैंक को खोला गया. जहां कुछ लोगों को 500 एवं 1000 रुपये नोट जमा करने पर 100 तथा 10 रुपये की खुदरा दी गयी.