29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1821 मामलों का निबटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत . 1 करोड़ 86 लाख 56 हजार 397 रुपये के मामलों का निबटारा हुआ 14 पीठों के माध्यम से निबटाये गये मामले जहानाबाद नगर : जहानाबाद तथा अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 1821 मामलों का निबटारा किया गया. जिसमें 1 करोड़ 86 […]

राष्ट्रीय लोक अदालत . 1 करोड़ 86 लाख 56 हजार 397 रुपये के मामलों का निबटारा हुआ

14 पीठों के माध्यम से निबटाये गये मामले
जहानाबाद नगर : जहानाबाद तथा अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 1821 मामलों का निबटारा किया गया. जिसमें 1 करोड़ 86 लाख 56 हजार 397 रुपये के मामलों का निबटारा हुआ.
व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुल 09 पीठों का गठन किया गया था. वहीं अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर में 05 पीठों का गठन मामलों के निपटारा हेतु किया गया था. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाये गये 1821 मामलों में बैंक के 323, राजस्व से संबंधित 1370, बिजली विभाग के 63, दूरसंचार विभाग के 09, 107/144 के 71,
एमएसीपी के 02 मामलों का निपटारा किया गया. श्रीवास्तव ने बताया कि जहानाबाद के प्रथम पीठ में रंजीत कुमार सिंह एडीजे 3 पीठ नं0 2 में रजनीश कुमार श्रीवास्तव, पीठ 03 में रामायण राम सीजेएम पीठ 04 में सुधीर सिन्हा सब जज प्रथम, पीठ 05 में नमिता सिंह सब जज0 3, पीठ 06 में मुकेश कुमार मिश्रा एसडीजेएम पीठ 07 में उमेश प्रसाद प्रथम श्रेणी न्यायीक दंडाधिकारी, पीठ 08 में प्रणव कुमार भारती प्रथम श्रेणी न्यायीक दंडाधिकारी, पीठ 09 में रंजन कुमार प्रथम श्रेणी न्यायीक दंडाधिकारी, अरवल व्यवहार न्यायालय में कुल 05 पीठ गठीत किये गये.
जिसमें आलोक राज सीजेएम अरवल, पीठ 02 में अरूण कुमार सब जज प्रथम, पीठ 03 में संजीव कुमार सब जज 03, पीठ 04 में कृष्ण कुमार चौधरी सब जज 04, पीठ 05 में मधेश्वर सिंह एसडीजेएम शामिल थे. सभी पीठों में दो पैनल अधिवक्ता को लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें