रतनी : प्रखंड क्षेत्र में आज रुपया जमा व निकासी करने को लेकर बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी. सरकार द्वारा पांच सौ एवं एक हजार के नोट पर वैन लगाने के बाद आज बैंक में रुपया जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारतीय स्टेट बैंक शकुराबाद, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शकुराबाद, पंजाब नेशनल बैंक रतनी एवं नोआवां तथा यूनियन बैंक नोआवां में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन कई ग्राहकों को रुपया नहीं मिला. फलत: वे निराश लौट गये. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार सरकार द्वारा एक हजार एवं पांच सौ के नोट पर वैन लगाये जाने के बाद आज बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंजाब नेशनल बैंक हुलासगंज, मुरगांव, सुकियावां में दिन भर भीड़ लगी रही. वहीं इसको लेकर अफरातफरी का माहौल बना रहा.
Advertisement
रुपया जमा करने को लेकर बैंक में हुई भीड़
रतनी : प्रखंड क्षेत्र में आज रुपया जमा व निकासी करने को लेकर बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी. सरकार द्वारा पांच सौ एवं एक हजार के नोट पर वैन लगाने के बाद आज बैंक में रुपया जमा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारतीय स्टेट बैंक शकुराबाद, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शकुराबाद, पंजाब […]
जिनके घरों में है शादी उनकी बढ़ी है परेशानी : जहानाबाद. सरकार द्वारा पांच सौ व हजार रुपये का नोट प्रतिबंधित कर दिये जाने के बाद वैसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है जिनके घरों में शादी समारोह का आयोजन होना है. कई लोग तो शादी समारोह के लिए कुछ दिन पूर्व ही मोटी राशि की निकासी किया था. वैसे लोग अब परेशान दिख रहे हैं. बैंक द्वारा सिर्फ चार हजार रुपये ही बदले जा रहे हैं. जबकि उन्हें मोटी राशि की आवश्यकता है. जब वे बड़े नोट लेकर बाजार जा रहे हैं तो उनकी खरीददारी नहीं हो रही है .ऐसे में उनकी परेशानी और बढ़ती दिख रही है. शादी समारोह को लेकर तैयारियों के लिए पैसे की जरूरत है . लेकिन उन्हें एक दिन में मात्र चार हजार रुपये का ही नोट बदले जा रहे थे.ऐसे में उनकी तैयारी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
पेट्रोल पंप तथा रेलवे टिकट काउंटर पर रही अफरातफरी : पांच सौ और हजार रुपये का नोट बंद हो जाने के बाद दूसरे दिन भी पेट्रोल पंप तथा रेलवे टिकट काउंटर पर अफरातफरी मचा रहा. टिकट काउंटर पर 10 रुपये के टिकट के लिए लोग पांच व हजार का नोट देते दिखे. हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा टिकट की बिक्री बढ़ी रही.
कई वैसे लोग भी 10 रुपये का टिकट खरीदते दिखे जिन्हें सफर तो नहीं करना था, लेकिन उन्हें अपना नोट खुला करना था. वहीं पेट्रोल पंप पर 100 व 150 का पेट्रोल नहीं मिला. जिनके पास खुले पैसे थे उन्हें तो फ्यूल मिला, लेकिन जिनके पास बड़े नोट थे उन्हें या तो उतना का फ्यूल लेना पड़ा या फिर उन्हें बिना फ्यूल लिये ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि इसे लेकर विभिन्न पेट्रोल पंपो पर कई बार बकझक की स्थिति बनी .लेकिन पंप पर कार्यरत कर्मी द्वारा खुल्ले नहीं रहने की बात कह लोगों को शांत कराया गया .
फोटो स्टेट संचालको की कटी चांदी : नोट बदलने की प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति को फार्म के साथ-साथ निर्धारित पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. इस कारण शहर के लगभग सभी फोटो स्टेट की दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. कोई आधार कार्ड तो कोई मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो कॉपी करा रहे थे. भीड़ इतनी थी कि संचालकों को फुरसत नहीं मिल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement