जहानाबाद (नगर) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले में सराहनीय कार्य एवं विधिक जागरूकता को धरातल पर उतारने के लिए पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा एवं पीएलबी संजय कुमार को सम्मानित किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा दोनों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि जिला स्तर पर यह सम्मान अपने आप में काफी स्थान रखता है. उन्होंने आनेवाले वर्षों में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलबी को अच्छे कार्य की प्रतियोगिता करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक जागरूकता के लिए सभी को और सक्रिय होने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर एसडीजीएम मनीष कुमार मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी उमेश कुमार, स्थायी लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी अच्युतानंद उपाध्याय, सदस्य अमला श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
सम्मान समारोह से पूर्व विधिक जागरूकता शिविर को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों ने सभी पैनल अधिवक्ता एवं पीएलबी को कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि विधिक जागरूकता अभियान को लेकर न्यायालय आप सभी पर निर्भर है. न्यायालय को लग रहा है कि जिले में कानून की बारीक जानकारियां लोगों को मिल रही हैं. उन्होंने दो एवं तीन नवंबर को कराये गये सफल सर्वेक्षण के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.