रतनी : बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने छठ घाट का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये. बीडीओ ने उचिटा ठाकुरवाड़ी घाट, नारायणपुर नदी घाट, गुलाबगंज घाट, व रघुनाथगंज घाट का निरीक्षण कर बैरीकेटिंग का कार्य पूरा कराया. वहीं अफवाहों से बचने के लिए घाटों के समीप बैनर व पोस्टर लगवाया गया.
बैनर पोस्टर पर नियंत्रण कक्ष का नंबर 06114-223013 पर संपर्क किया जा सकता है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. बीडीओ ने बताया कि घाट एवं उसके आसपास पटाखा का उपयोग पूर्णत: वर्जित है. अगर किसी घाट पर पटाखा के उपयोग की जानकारी मिली तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.