13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में निष्पादित करें हाइकोर्ट से जुड़े मामले: डीएम

प्रधान सहायकों की बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद,नगर : हाइकोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन तीन दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें. साथ ही लोकायुक्त से जुड़े मामलों का निष्पादन सात दिनों के अंदर कराया जाये. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्रधान सहायकों को दिया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित […]

प्रधान सहायकों की बैठक में दिया निर्देश

जहानाबाद,नगर : हाइकोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन तीन दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें. साथ ही लोकायुक्त से जुड़े मामलों का निष्पादन सात दिनों के अंदर कराया जाये. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्रधान सहायकों को दिया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित प्रधान सहायकों की बैठक में डीएम ने कहा कि मामलों के निष्पादन की गति शिथिल हो गयी है. इसमें तेजी लाते हुए मामलों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करायें.
विशेषकर हाइकोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन तीन दिनों के अंदर करा लिया जाये. डीएम ने प्रधान सहायकों को कैश बुक अपडेट रखने तथा कार्यालय को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. प्रधान सहायकों को बताया गया कि वे अपने अधिनस्थों के कार्यों पर भी नजर रखे, ताकि मामलों का निष्पादन ससमय हो सके. उन्हें फाइलों पर स्पष्ट टिप्पणी लिखने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिकारियों को फाइलों के निष्पादन में परेशानी नहीं हो. बैठक में स्थापना उपसमहर्ता रविभूषण के अलावे अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सहायक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें