जहानाबाद : जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के सलारपुर गांव के निवासी सरपंच पासवान नामक व्यक्ति की झोंपड़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ. घटना गुरुवार की रात में हुई. इस संबंध में आगजनी से पीड़ित उक्त ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी है.
सूचना पाकर कल्पा ओपी की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्राप्त खबर के अनुसार लक्ष्मीपूजा के अवसर पर बुधवार की रात सलारपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गांव के अलावा आस-पास के गांव के भी लोग वहां जुटे थे. कार्यक्रम देखने के दौरान रामपुर गांव के कुछ लोगों के साथ सलारपुर के ग्रामीणों का विवाद हुआ था,
जिसमें रामपुर के कुछ लोगों की पिटाई कर दी गयी थी. इसी के प्रतिशोध में गुरुवार की रात रामपुर के कुछ लोग सलारपुर निवासी सरपंच पासवान के घर पर आ धमके और उनकी पिटाई की गयी. इसके बाद ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर उसकी झोंपड़ी में आग लगा दी. हालांकि इस झोंपड़ी को गौशाला भी बताया गया है. लेकिन वहां रखे चौकी सहित अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये.