पीएनबी द्वारा आयोजित मेगा ऋण शिविर को संबोधित करते अधिकारी.
Advertisement
ऋण राशि का करें सही उपयोग : डीडीसी
पीएनबी द्वारा आयोजित मेगा ऋण शिविर को संबोधित करते अधिकारी. पंजाब नेशनल बैंक ने लगाया मेगा ऋण वितरण शिविर जहानाबाद नगर : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसान भवन में शनिवार को मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीएनबी के जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी शाखाओं में भाग लिया. ऋण वितरण […]
पंजाब नेशनल बैंक ने लगाया मेगा ऋण वितरण शिविर
जहानाबाद नगर : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसान भवन में शनिवार को मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीएनबी के जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी शाखाओं में भाग लिया. ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने किया. उन्होंने शिविर में आये ऋण प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण राशि का सही उपयोग करें और समय से ऋण की अदायगी सुनिश्चित करें. समय से ऋण चुकाने से बैंक द्वारा अन्य कई प्रकार की भी सुविधाएं दी जाती हैं. उन्होंने ऋण वितरण शिविर में परि संपतियों का वितरण करते हुए इस आयोजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक की प्रशंसा किया.
शिविर में जहानाबाद जिले की शाखाओं द्वारा 128 व्यक्तियों के बीच 3 करोड़ 32 लाख 29 हजार की परिसंपति वितरित किया गया. जबकि अरवल जिले के विभिन्न शाखाओं द्वारा 98 व्यक्तियों के बीच 1 करोड़ 6 लाख 69 हजार की परिसंपति का वितरण किया गया. ऋण वितरण शिविर में पूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार उमेश प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक एसजी शफे, बीपी गुप्ता आदि ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement