तैयारी. करीब दो करोड़ का कारोबार होने की संभावना
Advertisement
धनतेरस को ले बाजार सज-धज कर तैयार
तैयारी. करीब दो करोड़ का कारोबार होने की संभावना ग्राहकों का हो रहा इंतजार ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार दे रहे स्क्रैच कूपन जहानाबाद नगर : धनतेरस पर धन की बारिस होने की संभावना को देखते हुए दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें सजायी गयी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कई तरह की योजनाएं […]
ग्राहकों का हो रहा इंतजार
ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार दे रहे स्क्रैच कूपन
जहानाबाद नगर : धनतेरस पर धन की बारिस होने की संभावना को देखते हुए दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें सजायी गयी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कई तरह की योजनाएं चला रखी है. कोई स्क्रैच कूपन दे रहा है तो कोई चांदी का सिक्का देकर ग्राहकों को लुभा रहा है. वहीं कई दुकानदारों द्वारा सामान की खरीद पर भारी छूट देने की घोषणा की गयी है. ऐसे में धनतेरस पर बाजार में धन की बारिस होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. जानकारों की मानें तो करीब दो करोड़ का कारोबार होने की संभावना जतायी जा रही है. दीपावली के दो दिन पूर्व धनतेरस के मौके पर सामान की खरीदारी से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. इसे देखते हुए हर कोई चाहे वह अमीर हो या गरीब खरीदारी करता ही है.
धनतेरस को देखते हुए बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है :दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ढंग से दुकानों को सजाया गया है. वहीं लोगों के मनमाफिक सामान भी उपलब्ध हैं जिसे ग्राहक अपनी इच्छा के अनुरूप खरीद सकते हैं. बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान, ज्वेलर्स, वाहनों के शो रूम, बरतन दुकान आदि को विशेष रूप से सजाया गया है. ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है ताकि ग्राहक अपने मन माफिक सामान खरीद सकें.
वाहनों की हुई है अग्रिम बुकिंग :धनतेरस के अवसर पर नयी कार, बाइक, मोबाइल, कंप्यूटर, जेवरात, टीवी आदि खरीदने वालों की कोई कमी नहीं है. इन सामान के खरीदार पूर्व से ही अपने इच्छा के अनुरूप सामान की बुकिंग करा चुके हैं. विशेष रूप से कार व बाइक की बुकिंग पहले से ही कराया जा चुका है. ग्राहक मॉडल व कलर अपनी पसंद के अनुसार चुन कर पहले ही बुक करा चुके हैं. धनतेरस के दिन वे अपनी सुविधा के अनुसार इन सामान की डिलेवरी करायेंगे.
लैपटॉप पर दी जा रही भारी छुट :धनतेरस के अवसर पर सिलिकॉन कंप्यूटर सिस्टम द्वारा लैपटॉप पर भारी छुट दिया जा रहा है. इसे देखते हुए ग्राहक काफी संख्या में लैपटॉप की बुकिंग करा रहे हैं. यहां सबसे कम कीमत पर डेल, एचपी, लेनेवो, एस्सार आदि कंपनियों के लैपटॉप उपलब्ध है. खरीदारों को दो साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ ही ढेर सारे उपहार भी कंपनी द्वारा मुहैया करायी जा रही है.
बरतन से सजीं दुकानें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement