पहल. डीएम ने घाट का निरीक्षण कर दिया था साफ-सफाई कराने का निर्देश
Advertisement
छठ पर्व पर लगता है आस्था का मेला
पहल. डीएम ने घाट का निरीक्षण कर दिया था साफ-सफाई कराने का निर्देश जहानाबाद नगर : शहर के ठाकुरवाड़ी मुहल्ले के समीप स्थित संगम घाट पर छठ पर्व के मौके पर आस्था का मेला लगता है. दरधा व जमुनइया नदी का संगम होने के कारण यहां पानी की प्रचुरता तो रहती है, लेकिन अभी साफ […]
जहानाबाद नगर : शहर के ठाकुरवाड़ी मुहल्ले के समीप स्थित संगम घाट पर छठ पर्व के मौके पर आस्था का मेला लगता है. दरधा व जमुनइया नदी का संगम होने के कारण यहां पानी की प्रचुरता तो रहती है, लेकिन अभी साफ -सफाई का अभाव दिख रहा है. संगम घाट के एक ओर जहां माता मांडेश्वरी का दरबार सजता है वहीं दूसरी ओर ठाकुरवाड़ी होने के कारण लोग भगवत भजन में लीन दिखते हैं. संगम घाट पर गांधी मैदान की ओर महाबीर मंदिर स्थित है. ऐसे में यहां जिले के दूर- दराज के ग्रामीण इलाकों के साथ ही अन्य जिलों एवं प्रदेशों से भी छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ देने पहुंचते हैं. प्रशासन भी छठ पर्व को लेकर विशेष इंतजाम में लगा है.
जिले में दर्जनों स्थानों पर सूर्य मंदिर हैं, लेकिन संगम घाट की छटा ही निराली है. यहां छठ पर्व के मौके पर चार दिनों तक मेला लगाता है.
नहीं हो रही घाट की सफाई : शहर के सबसे महत्वपूर्ण संगम घाट की सफाई का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. घाट पर कई स्थानों पर गंदगी पसरी है. सोमवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने संगम घाट का निरीक्षण कर नप प्रशासन को सफाई कराने तथा छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए विशेष इंतजाम कराने का निर्देश दिया था.
साफ-सफाई कराने का निर्देश : मखदुमपुर. नगर पंचायत के कार्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गिरजा सिन्हा की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में दीपावली एवं छठ के पूर्व सभी वार्डों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया तथा कार्यपालक पदाधिकारी को बंद पड़ी लाइटों को दीपावली के चालू कराने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार रजक, उपाध्यक्ष मो शहजाद, वार्ड पार्षद देवेंद्र शर्मा, रामा गोस्वामी समेत कई लोग उपस्थित थे.
सीओ ने छठ घाट का किया निरीक्षण : घोसी जहानाबाद. अंचलाधिकारी सुमन सहाय ने मंगलवार को घोसी प्रखंड के तीन छठ घाटों का निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि घोसी के कैरवां सूर्यमंदिर घाट, लखाबर सूर्यमंदिर घाट एवं घोसी सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत के नागरिकों को छठ घाट की साफ सफाई के लिए बताया, ताकि छठ व्रतियों को घाट पर आने जाने में कोई कठिनाई न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement