जहानाबाद/रतनी : परस बिगहा थाने के नेहालपुर बाजार के पास सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे पुलिस के वज्रवाहन से कुचल कर 16 वर्षीय किशोर छोटन मांझी उर्फ बाबू साहेब की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. मृतक किशोर छोटन यदु बिगहा गांव के चंदेश्वर मांझी का पुत्र था. किशोर की हुई मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने वज्रवाहन पर सवार पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और पथराव किया. नेहालपुर में करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारे लगाये.
इससे जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुलिस वाहन जलाने की सूचना पाकर एएसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, परसबिगहा और शकुराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ. जानकारी के अनुसार महादलित परिवार का छोटन मांझी नेहालपुर बाजार से साइकिल से अपने घर यदु बिगहा लौट रहा था.
उसी दौरान जहानाबाद की ओर से झुनाठी पुलिस पिकेट जा रही बीआर 27-1834 नंबर की पुलिस गाड़ी (वज्रवाहन) से साइकिल में पीछे से ठोकर लग गयी और वाहन से कुचल कर किशोर की मौत हो गयी. इसके बाद वहां पहुंचे लोग उग्र हो गये और पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया गया. इससे उस पर सवार पुलिसकर्मी भाग निकले. इधर भीड़ ने वज्रवाहन को फूंक डाला.