मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में आज मोरहर नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगढ़ निवासी भरत मांझी सुबह में शौच करने के लिए गांव स्थित मोरहर नदी के तट पर गया था.
शौच करने के उपरांत नदी के तट पर गया था. शौच करने के उपरांत पानी छूने के लिए वह नदी के किनारे गया इसी बीच उसका पैर फिसल गया जिसमें वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. शव को ग्रामीणों ने नदी से निकाला शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.