राजापाकर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई राजापाकर की बैठक मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड अध्यक्ष वकील राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार भी उपस्थित थे. सबसे पहले सदन में उड़ी में सैनिकों पर हुए हमले में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए दुर्गा पूजा भाईचारे और सौहार्द के साथ मिल जुलकर मनाने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का वितरण किया गया.
संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूती की अपील की गई. संगठन के जिला संयोजक राजेश कुमार द्वारा शिक्षकों में जागरूकता लाने का प्रयास करते हुए संबोधन किया गया. उन्होंने अपने अपीलिए भाषण के दौरान संगठन की कार्यवाही से सदन को अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा सैनिकों के सहयोग के लिए प्रतिदिन एक रुपये जमा करने के आह्वान पर सभी शिक्षकों द्वारा मौके पर 15 सौ रुपये एकत्र किया गया.
जिसे सैनिक सहयोग खाते में भेजा जाएगा. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राणा अभय कुमार, प्रखंड सचिव अरुण कुमार, राज कुमार राम, वीरचंद्र राय, जगदीश ठाकुर, रामस्वार्थ ठाकुर, प्रमोद साहनी, अविनाश कुमार, इम्तियाज अहमद, राकेश नारायण सिंह, रूपेश कुमार, रामजन्म राय, संजय कुमार, मंटू कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.