1981 के बाद से गांव में नहीं पहुंची है बिजली
Advertisement
बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1981 के बाद से गांव में नहीं पहुंची है बिजली जहानाबाद नगर : मखदुमपुर प्रखंड के बेला विर्रा पंचायत के तिलकई गांव के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि 1981 से पूर्व गांव में बिजली थी लेकिन इसके बाद से […]
जहानाबाद नगर : मखदुमपुर प्रखंड के बेला विर्रा पंचायत के तिलकई गांव के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि 1981 से पूर्व गांव में बिजली थी लेकिन इसके बाद से गांव में बिजली नहीं पहुंची है. इसके कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली के अभाव में गांव का विकास ही अवरुद्ध हो रहा है.
बच्चों की पढ़ाई में परेशानी के साथ ही छोटे-छोटे स्वरोजगार भी पूरी तरह बाधित है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्युतीकरण को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की गुहार को अनसुना कर रहे हैं. ऐसे में बाध्य होकर ग्रामीणों को प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. मखदुमपुर प्रखंड का तिलकई गांव 400 से अधिक आबादी वाला गांव है.
लेकिन बिजली के अभाव में यहां सब कुछ सूना-सूना है. ग्रामीणों ने प्रदर्शन के उपरांत गांव के विद्युतीकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी विभाग को सौंपा. इधर इस संबंध में विद्युत परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि सामग्री की कमी के कारण कई गांवों का विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. सामग्री उपलब्ध होते ही सबसे पहले तिलकई गांव का ही विद्युतीकरण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement