14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के ठहराव से पैदल चलना भी हुआ दूभर

परेशानी. अति व्यस्त इलाका स्टेशन से आंबेडकर चौक तक सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों का होता है ठहराव दुकानदारों की मनमर्जी के आगे निपंगु दिखता है प्रशासनिक तंत्र सड़क किनारे वाहनों के इधर-उधर लगे रहने से बनती है जाम की समस्या जहानाबाद : शहर में आम लोगों की सुविधा के ख्याल से वर्षों पूर्व पटना-गया पथ का […]

परेशानी. अति व्यस्त इलाका स्टेशन से आंबेडकर चौक तक सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों का होता है ठहराव

दुकानदारों की मनमर्जी के आगे निपंगु दिखता है प्रशासनिक तंत्र
सड़क किनारे वाहनों के इधर-उधर लगे रहने से बनती है जाम की समस्या
जहानाबाद : शहर में आम लोगों की सुविधा के ख्याल से वर्षों पूर्व पटना-गया पथ का चौड़ी करण कर सड़क किनारे पैदल पथ का निर्माण किया गया था. लेकिन वाहनों के अवैध पार्किंग व कानून के कड़ाई से पालन नहीं होने से सबकुछ बेबस दिखायी दे रहा है. आए दिन व्यवस्था से कुठिंत होता जनमानस के समस्या का निदान करने में प्रशासनिक तंत्र भी बौना साबित हो रहा है. शहर में वेतरतीव वाहनों का ठहराव आम लोगों के परेशानी का सबब बना है. सुलभ यातायात के लिए बनाये गए पैदल पथ पर दुकानदारों का अवैध कब्जा जमा है.
सबसे ज्यादा जिले के अति व्यस्त इलाका अरवल मोड़ से अस्पताल मोड़ तक बड़े छोटे वाहनों का ठहराव आम यात्रियों के सामने काफी मुश्किल पैदा करती है. सड़क किनारे लगे दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन से सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. शहर के अरवल मोड़, फिदा हुसैन मोड़, काको मोड़, अस्पताल मोड़, राजाबाजार सहित कई ऐसे व्यस्त इलाका हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का सड़क पर ही पार्किंग किया जाता है. अवैध पार्किंग आम लोगों के लिए फजीहत तो पैदा करती ही है
कभी कभी काफी खतरनाक भी साबित होता है. एक दूसरे से आगे निकलने एवं जल्दी पहुंचने के होड़ में साइड लेने पर सड़क किनारे सामने वाहनों का खड़ा रहना आम आदमी के जान की मुसीबत बन जाती है. तेज गति से निकल रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को वैसे परिस्थिति में एकाएक ब्रेक लगा गाड़ी रोकना पड़ता है. तेज गति से गुजर रहे वाहनों में एकाएक ब्रेक लगाने पर पीछे वाले वाहनों को दुर्घटना ग्रस्त हो जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है. सड़क पर शहर में वाहनों के लगे रहने से जाम की समस्या बढ़ जाती है. जाम के कारण लोगों को सड़क से इस पार से उस पार होना काफी मुश्किल प्रतित होता है. साथ ही साथ कभी कभार काफी खतरनाक भी सावित होता है.
सड़क पर बना है टेंपो स्टैंड :शहर के राजाबाजार सहित कई जगहों पर टेंपो स्टैंड बना है. राजाबाजार अंडरपास के समीप टेंपो स्टैंड रहने के कारण अरवल-जहानाबाद पथ से गुजरने वाले वाहनों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. वहीं अरवल मोड़ से अस्पताल मोड़ तक एनएच 83 सड़क के दोनों साइड पर दो पहिया एवं चरपहिया वाहनों का अवैध पार्किंग किया जाता है. वहीं नगर सेवा में चल रहे ऑटो के सड़क पर बीचों बीच रोकने एवं मनमानी कर पैसेंजर उठाने के कारण भी लोगों को परेशानी होती है.
जगह जगह पर लगते हैं सड़क किनारे व्यवसायिक ठेला :शहर के पॉश इलाका में कई ऐसे जगह हैं जहां सड़क किनारे ठेला लगा फल एवं खाने पीने का सामान एवं कपड़े की बिक्री की जाती है. व्यवसायिक ठेला लगने के कारण सड़क पर गंदगी तो फैलती ही है वहीं सड़क किनारे ठेलों वाले के अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई सीमित हो जाती है. जिससे आम लोगों एवं वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल मोड़, स्टेशन, अरवल मोड़, फिदा हुसैन मोड़ सहित कई ऐसे जगह हैं जहां होटल संचालक परमानेंट करकट का शेड लगा फुटपाथ पर ही अपनी दुकान चलाते हैं.
प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में किया जा चुका है कारवाई :अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पूर्व में कई बार प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई किया जा चुका है. लेकिन कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद पुन: दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिया जाता है. दुकानदार अपने दुकान के आगे सामान निकाल पैदल पथ पर बिखरे रहते हैं. सामान विखरे रहने के कारण लोगों को फुटपाथ पर चलना दुश्वार हो जाता है. दुकानदारों के मनमर्जी के आगे प्रशासनिक तंत्र फिलहाल निपंगु दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें